बाड़मेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुुरुवार शाम को पचपदरा में बन रही राजस्थान एचपीसीएल रिफाइनरी की वीसी के माध्यम से विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने इसे राज्य का सर्वोच्च प्राथमिकता वाला प्रोजेक्ट बताते हुए निर्धारित समय पर पूर्ण करने को कहा।
मुख्यमंत्री ने कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते एचपीसीएल के सीएमडी एम.के. सुराणा से प्रगतिरत कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। एचपीसीएल एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के मध्य परस्पर बेहतर समन्वय रखते हुए निर्माण की गति त्वरित रखने को कहा, ताकि अप्रेल 2023 से पूर्व इससे उत्पादन प्रारम्भ हो सके। रिफाइनरी के अनुषंगी उद्योगों के लिए आस-पास के परिक्षेत्र में रीको के औद्योगिक क्षेत्र भी समानान्तर रूप से विकसित कर लिए जाए, ताकि औद्योगिक विकास तेजी से हो सके। उन्होनें आशा जताई की इस प्रोजेक्ट से राज्य में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे और लाखों लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
स्वर्णिम सपना है रिफाइनरी प्रोजेक्ट
इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने उम्मीद जताई कि हमारा यह स्वर्णिम सपना निर्धारित समय तक पूर्ण हो जाए। जिससे लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिले। इस दौरान विधायक मदन प्रजापत मौजूद रहे। जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि रिफाइनरी की प्रत्येक माह समीक्षा बैठक आयोजित की जाती है एवं जिला स्तर पर कोई भी मुद्दा लम्बित नहीं हैं। उन्होंने बताया कि रिफाइनरी से संबंधित कार्यों के लिए जिले में एचपीसीएल एवं जिला प्रशासन के मध्य बेहतर समन्वय है।
Hindi News / Barmer / रिफाइनरी का काम तय समय पर हो पूरा, सीएम ने की समीक्षा