सीजन शुरू होने के बाद रविवार को पहली बार दिन में सर्दी महसूस हुई। सूरज की चमक अब कम हो रही है। आसमान में धुंध छाई रहती है। सुबह के समय धुंध अधिक होती है, जो सूर्योदय के बाद कम हो रही है। वहीं दिन में भी अब तेज हवा चलने लगी है। उत्तरी हवाएं अब सर्दी और बढ़ाएगी। शहर की बजाय गांवों में असर ज्यादा हो रहा है। लोग दिन में कुछ देर धूप सेवन भी करने लगे हैं।
आगे क्या…
मौसम विभाग की मानें तो तीन-चार दिनों बाद दिन के पारे में कमी आएगी। इसके बाद राजस्थान में सर्दी चमकेगी। बाड़मेर में अभी दिन का पारा 31 डिग्री के ऊपर चल रहा है, लेकिन 28 नवम्बर से पारे में कमी आना शुरू होने की संभावना है। इसके चलते दिसम्बर की शुरुआत में सर्दी अपने पूरे परवान पर नजर आएगी।बाजारों में गर्म कपड़ों की खरीदारी बढ़ी
शहर के बाजारों में गर्म कपड़ों की खरीदारी बढ़ चुकी है। रविवार को अवकाश के दिन बाजार में काफी चहल-पहल रही। गर्म कपड़ों की बिक्री खूब हुई। वहीं महावीर पार्क के पीछे तिब्बती मार्केट में देर शाम तक लोग ऊनी व गर्म कपड़ों की खरीदारी करते नजर आए। यह भी पढ़ें