बाड़मेर

Madan Dilawar: राजस्थान में शिक्षकों के ट्रांसफर कब से होंगे? जानिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का जवाब

Teachers Transfer Update : राजस्थान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बालोतरा में बड़ा बयान दिया। मदन दिलावर ने कहा 15 मार्च के बाद शिक्षकों के ट्रांसफर होंगे।

बाड़मेरJan 04, 2025 / 07:15 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Teachers Transfer Update : राजस्थान में शिक्षकों के ट्रांसफर पर बड़ा अपडेट। बालोतरा में आज शनिवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि मार्च के बाद शिक्षा विभाग में तबादले होंगे। शिक्षकों के तबादले नहीं होने का कारण, समय अनुकूल नहीं था। अभी परीक्षाओं का समय चल रहा है। परीक्षाओं के चलते शिक्षकों का तबादला करना सही नहीं होगा। इस वजह से शिक्षा विभाग को तबादलों से दूर रखा गया है। जब परीक्षाएं पूरी हो जाएगी, उस वक्त रणनीति के माध्यम से तबादले किए जाएंगे। हम 15 मार्च के बाद मुख्यमंत्री से अनुमति लेकर तबादले करेंगे ।

बालोतरा जिले के दौरे पर थे मदन दिलावर

राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर आज 4 जनवरी को बालोतरा जिले के दौरे पर हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बालोतरा में जसोल धाम में माता राणी भटियाणी के दर्शन किए। जसोल धाम में पत्रकारों के सवालों का मदन दिलावर ने जवाब दिया।
यह भी पढ़ें

Rajasthan BJP News : राजस्थान में कल से शुरू होंगे भाजपा के जिला अध्यक्षों के चुनाव

इस वजह से लगाई थी रोक

राजस्थान में अधिकारियों-कर्मचारियों के ट्रांसफर आगामी 10 जनवरी तक चलेंगे। पर शिक्षा विभाग में तबादलों पर बैन लगा रखा है। भजनलाल सरकार के इस आदेश बाद से ही प्रदेश के शिक्षक संगठन विरोध में उतर आए। Teachers Transfer पर जब पत्रकारों ने सवाल दागा तो मदन दिलावर ने कहा राजस्थान में चुनावी प्रक्रिया की वजह से तबादलों में देरी हुई। चुनाव के बाद अब अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं आ गईं। विधानसभा चलने वाली है। फिर बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। इसको ध्यान में रखकर शिक्षकों के तबादले पर रोक लगा रखी थी।

शिक्षक घबराए नहीं

मदन दिलावर ने कहा शिक्षक घबराए नहीं, हम 15 मार्च के बाद मुख्यमंत्री से अनुमति लेकर तबादले करेंगे।

यह भी पढ़ें

अंग्रेजी मीडियम स्कूलों पर राजस्थान की सियासत गरमाई, मदन दिलावर पर भड़के डोटासरा, कहीं बड़ी बात

Hindi News / Barmer / Madan Dilawar: राजस्थान में शिक्षकों के ट्रांसफर कब से होंगे? जानिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का जवाब

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.