बाड़मेर

Rajasthan Politics: रविंद्र सिंह भाटी ने PM मोदी के मंत्री को क्यों लिखा पत्र? 59 वर्ष पुरानी घटना का किया जिक्र

Rajasthan Politics: शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने बीते सोमवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र लिखकर बाड़मेर में म्यूजियम बनाने की मांग की है।

बाड़मेरSep 10, 2024 / 10:24 am

Lokendra Sainger

Rajasthan Politics: प्रदेश के सीमावर्ती जिले बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) ने बीते सोमवार की देर शाम पीएम मोदी के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में रविंद्र सिंह भाटी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) से बड़ी मांग की है। उन्होंने 1965 में भारत-पाक युद्ध के दौरान शहीद हुए रेलवे कार्मिकों की याद में म्यूजियम बनाने की मांग की है। बता दें रेलमंत्री को लिखे इस मांगपत्र को उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर भी शेयर किया है।

गडरारोड़ रेलवे स्टेशन का इतिहास बताया

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखते हुए मांग की है कि, “मैं इस पत्र के माध्यम से भारत के पहले छोर पर अवस्थित उस रेलवे स्टेशन के बारे मे आपको अवगत करवाना चाहूंगा, जो भारतीय रेलवे को गौरवशाली इतिहास एवं अपनी विशिष्ट सामरिक अवस्थिति में एक विशेष स्थान रखता है। बाड़मेर जिले का गडरारोड़ रेलवे स्टेशन, जहां भारत ही नहीं वरन् वैश्विक इतिहास का एकमात्र ऐसा मेला भरता है जो रेलवे के कर्मचारियों की शहादत में आयोजित किया जाता है।”
यह भी पढ़ें

नए जिलों को रद्द करने के विरोध में यहां हड़ताल शुरू, बयान देकर बुरे फंसे BJP सांसद

उन्होंने आगे लिखा कि, “1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान जहां एक तरफ दुर्गम रेगिस्तान में हमारे जांबाज सिपाही दुश्मनों से लड़ रहे थे। वहीं, इस लड़ाई में एक बड़ा योगदान रेलवे कर्मचारियों का भी रहा है। 09 सितंबर,1965 का दिन, जब सैनिकों तक युद्ध रसद सामग्री पहुंचाना जरूरी था, इसलिए बाड़मेर से रेलवे कर्मचारियों के साथ सेना के जवान रेल से सामान लेकर गडरारोड के लिए रवाना हुए।”

17 रेलवे कार्मिकों ने सर्वोच्च बलिदान दिया- भाटी

रविंद्र सिंह भाटी ने बताया कि, “रेल जैसे ही गडरारोड़ की गोलाई में पहुंची तो अचानक आसमान से बमबारी और गोलाबारी शुरू हो गयी। पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा लगातार बमबारी की जा रही थी, जिससे रेल के अंतिम कोच में आग लग गयी। तभी इंजन चालक व अन्य रेलवे कार्मिकों ने बहादुरी व वीरता का परिचय देते हुए उस कोच को रेल से अलग कर रेलगाड़ी को रवाना किया। रेल का अंतिम डिब्बा होने के कारण उसमें अधिकाशं रेलवे कर्मचारी थे, जिनमें से 17 रेलवे कार्मिकों ने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।”
यह भी पढ़ें

राजस्थान में ERCP के तहत पहला बांध तैयार, आज होगी टेस्टिंग; खोले जाएंगे बांध के सभी 27 गेट

‘ये 59 वर्ष पुरानी घटना है’

उन्होंने कहा कि, “वैसे तो इस घटना को घटे 59 वर्ष बीत गये लेकिन भारतीय रेलवे द्वारा इस शहादत स्थल सिर्फ एक शहीद मेला ही आयोजित किया जाता है। यह भारतीय रेलवे के लिए अद्वितीय मिसाल है कि रेलवे के 17 कार्मिकों ने देश की रक्षा के लिए पटरियों पर दुश्मन का सामना करते हुए राष्ट्र हित में अपने प्राणों की आहुति दी है।”
यह भी पढ़ें

राजस्थान में मानसून ट्रफ लाइन ने बदली दिशा, इन जिलों में अगले 3-4 दिन होगी अति भारी बारिश!

Hindi News / Barmer / Rajasthan Politics: रविंद्र सिंह भाटी ने PM मोदी के मंत्री को क्यों लिखा पत्र? 59 वर्ष पुरानी घटना का किया जिक्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.