विधायक की अधिकारियों पर विवादित टिप्पणी
बाड़मेर जिले के सांगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया ने यूथ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन ‘नशा नहीं नौकरी दो’ कार्यक्रम में अधिकारियों पर विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ कोई अधिकारी मनमानी करता हैं, ज़्यादा परेशान करें तो बाड़मेर, जैसलमेर, मारवाड़ के नौजवान मजबूत है। अधिकारियों को ठोक लिया करो, बाद में हम निपट लेंगे। इस दौरान मंच पर बाड़मेर के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल सहित कांग्रेस के कई पूर्व विधायक मौजूद थे।
नरेश मीना ने SDM को मारा था थप्पड़
राजस्थान उपचुनाव में टोंक जिले की देवली-उनियारा से कांग्रेस के बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़े नरेश मीना ने समरावता में मतदान के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद देर रात पुलिस और उनके समर्थकों के बीच पथराव और आगजनी हुई। हालांकि अगले दिन पुलिस ने नरेश मीना को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल नरेश मीना जेल में बंद है।