विधायक की अधिकारियों पर विवादित टिप्पणी
बाड़मेर जिले के सांगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया ने यूथ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन ‘नशा नहीं नौकरी दो’ कार्यक्रम में अधिकारियों पर विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ कोई अधिकारी मनमानी करता हैं, ज़्यादा परेशान करें तो बाड़मेर, जैसलमेर, मारवाड़ के नौजवान मजबूत है। अधिकारियों को ठोक लिया करो, बाद में हम निपट लेंगे। इस दौरान मंच पर बाड़मेर के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल सहित कांग्रेस के कई पूर्व विधायक मौजूद थे। यह भी पढ़ें