scriptराजस्थान: जींस-टीशर्ट पहनकर स्कूल नहीं आएं शिक्षक, अब आया शिक्षा विभाग का नया आदेश | Rajasthan News: Teachers should not come to school wearing jeans tshirts, education department warns | Patrika News
बाड़मेर

राजस्थान: जींस-टीशर्ट पहनकर स्कूल नहीं आएं शिक्षक, अब आया शिक्षा विभाग का नया आदेश

Rajasthan News: शिक्षा विभागीय कार्यालयों व विद्यालयों में कार्यरत कार्मिकों को गरिमापूर्ण पोशाक पहनकर कार्यालय/स्कूल आने के आदेश की पालना करने की हिदायत दी गई है। विभाग ने निरीक्षण के दौरान ऐसी किसी भी स्थिति के पाए जाने पर कार्रवाई करने के लिए भी चेताया है।

बाड़मेरApr 28, 2024 / 03:54 pm

Santosh Trivedi

rajasthan teachers news

प्रतीकात्मक तस्वीर

रावताराम सारण/सिणधरी। सरकारी दफ्तरों में अधिकारी, कर्मचारी अब जींस-पेंट समेत तड़क-भड़क वाली पोशाक पहन कर नहीं आ सकेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने बीते दिनों शिक्षा व अन्य विभाग को इस आशय के निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश के सरकारी कार्मिकों के लिए ड्रेस कोड को लेकर कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है। इस पर अधिकांश सरकारी अधिकारी व कर्मचारी शालीन पोशाक की बजाए शौक को लेकर आधुनिक ड्रेस पहनकर कार्य स्थलों पर पहुंचते हैं।
बहुत से जने जींस ,टी-शर्ट पहन कार्यालय आते हैं। अधिकांश जनों ने इसे पहनावे का रूप ही दे दिया है। सरकारी दफ्तरों में हर दिन यह देखा जा सकता है। विद्यार्थी जो स्वयं सरकारी ड्रेस कोड अनुसार पोशाक पहन विद्यालय आते हैं। ऐसे में इनके बीच शिक्षकों के तड़क-भड़क परिधान पहन पहुंचने पर हर कोई अचरज करता है। ऐसे में सरकार व विभाग शालीनता को बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों को अशोभनीय ड्रेस पहन नहीं पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

शिक्षकों को दिए निर्देश, न पहनें अशोभनीय ड्रेस

संभागीय संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा जोधपुर ने सामान्य प्रशासन ग्रुप-5 के आदेश का हवाला देते हुए शिक्षा विभागीय कार्यालयों व विद्यालयों में कार्यरत कार्मिकों को गरिमापूर्ण पोशाक, अनुशासन, शिष्टाचार और नैतिकता की पालना करने की हिदायत दी है। विभाग ने निरीक्षण के दौरान ऐसी किसी भी स्थिति के पाए जाने पर कार्रवाई करने के लिए भी चेताया है।

अशोभनीय वेशभूषा में शामिल जींस टी-शर्ट

आदेश में अधिकारी व कार्मिकों को गरिमापूर्ण पोशाक में उपस्थित होने को लेकर जींस व टी-शर्ट समेत अन्य अशोभनीय वेशभूषा का उपयोग नहीं करने की हिदायत दी है। उम्मीद जताई जा सकती है कि आगामी दिनों में किसी भी सरकारी कार्यालय, विद्यालयों में कर्मचारी व शिक्षक पेंट व शर्ट जैसी शालीन वेशभूषा पहने नजर आएंगे।

Home / Barmer / राजस्थान: जींस-टीशर्ट पहनकर स्कूल नहीं आएं शिक्षक, अब आया शिक्षा विभाग का नया आदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो