scriptआखिरकार रविंद्र सिंह भाटी ने तोड़ी चुप्पी, हरीश चौधरी से लेकर कैलाश चौधरी तक के लिए कही ये बड़ी बात | Rajasthan News: Ravindra Singh Bhati targeted Harish Chaudhary and Kailash Chaudhary | Patrika News
बाड़मेर

आखिरकार रविंद्र सिंह भाटी ने तोड़ी चुप्पी, हरीश चौधरी से लेकर कैलाश चौधरी तक के लिए कही ये बड़ी बात

Rajasthan News: विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से ही सुर्खियों में आए निर्दलीय विधायक और बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के कारण सियासी पारा चढ़ा

बाड़मेरMay 01, 2024 / 02:09 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan News: लोकसभा चुनाव में चर्चित और हॉट सीट रही बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर सियासी पारा अभी भी चढ़ा हुआ है। अब निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) ने बायतू विधायक हरीश चौधरी पर निशाना साधा है। भाटी ने कहा कि हरीश चौधरी नए-नए लोगों को देखकर बौखला गए हैं। उन्होंने हुड़दंग वाली नेतागिरी नई-नई सीखी है। यह उनकी बौखलाहट है जो कहीं ना कहीं दिख रही है कि 4 तारीख को बदलाव होने वाला है। उन्होंने कहा कि चौधरी इस समय डिप्रेशन में आ चुके हैं। उनको लगा कि मैं सबको निपटाकर अकेला रह जाऊंगा।

कैलाश चौधरी पर निशाना साधा

मीडिया से बातचीत में रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि अब पार्टियों को लगने लगा है कि उनकी हार हो रही है। इसलिए एक दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ने में लगे हुए हैं। दरअसल कुछ दिनों पहले ही भाजपा से प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था कि कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता जिस निर्दलीय प्रत्याशी को भाजपा की ‘बी टीम’ बता रहे थे, वो उन्हीं की पार्टी कांग्रेस के नेता अशोक गहलोत की ‘ए टीम’ निकले। भाटी ने कहा कि आप आराम से हैंडपंप का पानी पीकर सो जाइए, 4 तारीख को जनता आपको जवाब देगी। भाटी ने अमीन खान की तारीफ की। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अमीन खान मेरे परिवार के सदस्य जैसे हैं। मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं और जीवन भर करता रहूंगा।

भाटी के खिलाफ मामला दर्ज

आपको बता दें कि निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्रसिंह भाटी समेत ढाई दर्जन नामजद लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने, रास्ता रोक आवागमन बाधित करने और धारा 144 का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज होने के बाद रविंद्र सिंह भाटी से हुई संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने कहा कि वे जल्द ही अपनी गिरफ्तारी देंगे। पचपदरा थानाधिकारी ने यह मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच सीआईडी सीबी को सौंपी है। उल्लेखनीय हैं कि लोकसभा चुनाव के अगले दिन 27 अप्रेल को शिव विधायक के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने चुनावों के दौरान भेदभाव व पक्षपात के आरोप लगाते हुए करीब पांच घंटे तक पचपदरा रोड स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान मेगा हाईवे पर लोगों की भीड़ से यातायात भी प्रभावित हुआ।

Home / Barmer / आखिरकार रविंद्र सिंह भाटी ने तोड़ी चुप्पी, हरीश चौधरी से लेकर कैलाश चौधरी तक के लिए कही ये बड़ी बात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो