बाड़मेर

PHOTO: 70 फीट गहराई से सींचतीं हैं पानी फिर सिर पर ढोकर बुझातीं हैं परिवार की प्यास!

https://www.patrika.com/barmer-news/

बाड़मेरOct 02, 2018 / 07:48 pm

ओमप्रकाश माली

PHOTO: 70 फीट गहराई से सींचतीं हैं पानी फिर सिर पर ढोकर बुझातीं हैं परिवार की प्यास!

— 100 घरों की आबादी के बीच मात्र एक पुराना कुआं
— सूरज निकलने से पहले पानी लेने कुएं पर पहुंच जाती हैं महिलाएं
धोरीमन्ना. क्षेत्र भालीखाल गांव में अब भी ग्रामीण महिलाएं करीब 70 फीट गहराई से पानी सींचतीं हैं। इसके बाद उसे सिर पर ढोकर घर की जरूरतों के साथ परिवार की प्यास बुझाती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारें तो कई बदली, लेकिन उनके हालात नहीं बदल रहे हैं।
 

यहां हर रोज सूरज निकलने से पहले ही कई महिलाएं बर्तन लेकर कुएं पर पहुंच जाती हैं। यहां वे हाथों से पानी सींच कर घर ले जाती है, ऐसे ही पूरा दिन पीने के पानी के जूगाड़ में ही बीत जाता है। ग्रामीण पुखराज थोरी सहित अन्य का कहना है कि करीब 100 घरों की आबादी के बीच एक पुराना कुआं है। इस पर पूरा गांव आश्रित है, जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है तो कुएं का जलस्तर भी घटने लग जाता है। इससे महिलाओं की परेशानी और बढ़ जाती है।
सरकारी स्तर पर कोई प्रयास नहीं
गांव में सरकारी स्तर पर पेयजल व्यवस्था को लेकर कोई प्रयास नहीं हो रहे हैं। घरों को पाइप लाइन से नहीं जोड़ा जा रहा है। इससे करीब 100 घरों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।
 

और यहां कई किसान बीज अनुदान से वंचित
रामसर. क्षेत्र के कई किसान वर्ष 2016 व 17 के बीज अनुदान से वंचित रह गए। उनके दस्तावेज समय पर जमा नहीं होने से बिल नहीं बन पाए। जब किसानों को इसकी जानकारी हुई तो वे अब पटवारियों के चक्कर लगा रहे हैं। ग्राम पंचायत भाचभर, चाडार, चाडी सहित कई गांवों के किसान बीज अनुदान से वंचित हैं। वहीं तहसीलदार मोहनलाल का कहना है कि पटवारियों से वंचित किसानों की सूचना मांगी जा रही है। बिल बनवाकर भेजने के बाद किसानों को बीज अनुदान की राशि मिल जाएंगी।

Hindi News / Barmer / PHOTO: 70 फीट गहराई से सींचतीं हैं पानी फिर सिर पर ढोकर बुझातीं हैं परिवार की प्यास!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.