बाड़मेर

IAS Tina Dabi: कलक्टर टीना डाबी ने कर दिया बड़ा एलान, दिवाली से पहले आम जनता को मिलेगा तोहफा

Barmer News: जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि नवो बाड़मेर अभियान के माध्यम से जिला प्रशासन, नगर परिषद, भामाशाहों तथा आमजन के सहयोग से बाड़मेर शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए प्रयासरत हैं

बाड़मेरOct 04, 2024 / 03:05 pm

Rakesh Mishra

IAS Tina Dabi: नवो बाड़मेर अभियान के तहत शहर में सफाई अभियान के साथ नई सड़कों का निर्माण एवं मरमत के साथ यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जा रहा है। इसके नतीजे उत्साहजनक रहने के साथ कई वार्डों की सफाई व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है।
जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि अभियान के माध्यम से जिला प्रशासन एवं नगर परिषद भामाशाहों तथा आमजन के सहयोग से बाड़मेर शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए प्रयासरत हैं। हमारा प्रयास है कि दीपावली के त्योहार तक शहर के सभी इलाकों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। इस अभियान की बदौलत बाड़मेर शहर के कई इलाके अब बहुत साफ हो गए हैं। इसकी प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से प्रतिदिन प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है।
उन्होंने बताया कि शहर के कुछ इलाके अभी भी नवो बाड़मेर अभियान से अछूते रहे हैं। आगामी दिनों में इन इलाकों में सफाई अभियान चलाया जाएगा। जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि नवो बाड़मेर अभियान में भामाशाहों एवं आमजन का अच्छा सहयोग मिला है। उन्होंने बाड़मेर शहर के नागरिकों से धैर्य रखने एवं नवो बाड़मेर अभियान में सहयोग करने का अनुरोध किया है, क्योंकि सीमित संसाधनों एवं कम सफाईकर्मियों के चलते पिछले 10-12 साल से एकत्रित कचरे को निस्तारित करने में थोड़ा समय लगना स्वाभाविक है।

‘जहां सफाई की जरूरत है प्रशासन को बताएं’

कलक्टर ने आमजन से अनुरोध किया है कि ऐसे छोटे एवं बड़े स्थानों के बारे में जिला प्रशासन अथवा नगर परिषद को सूचित करें। जहां अभी भी सफाई अभियान चलाए जाने की जरूरत है। जिला कलक्टर ने बताया कि किसी भी अभियान की सफलता आमजन के सहयोग के बिना संभव नहीं है। अगर नवो बाड़मेर अभियान में सबका साथ नहीं मिला तो हम 100 फीसदी गंदगी से मुक्त नहीं हो पाएंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि इस बार का अभियान महज कागजी नहीं रहकर सच में यहां की सूरत बदल दें। साथ ही बाड़मेर जिले का पूरे राजस्थान में इंदौर जैसा नाम रोशन करें। आमजन से अपील की है कि जब किसी इलाके से काफी समय से एकत्रित कचरे को हटा दिया जाए, तो उसको लगातार साफ रखने में मदद करें। साथ ही अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
यह भी पढ़ें

कुएं में उतरते वक्त रस्सा टूटा, 100 फीट नीचे गिरने से श्रमिक की मौत, 250 फीट गहरा था कुआं

संबंधित विषय:

Hindi News / Barmer / IAS Tina Dabi: कलक्टर टीना डाबी ने कर दिया बड़ा एलान, दिवाली से पहले आम जनता को मिलेगा तोहफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.