वायुसेना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ‘बाड़मेर सेक्टर में एक नियमित रात्रि प्रशिक्षण मिशन के दौरान IAF मिग-29 को एक गंभीर तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा। जिससे पायलट को बाहर निकलने के लिए मजबूर होना पड़ा। पायलट सुरक्षित है और जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है। कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।’
वहीं, ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने आसमान से लाल जैसी चीज गिरते हुए देखी थी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। किसी तरह की जानमाल नुकसान के बारे में जानकारी नहीं मिली है।