बच्ची के पिता भीखाराम ने बताया कि वो अपनी पत्नी जेती देवी और बेटी के साथ घर लौट रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार जीप ने बेटी को टक्कर मार दी। जीप की रफ्तार इतनी तेज थी कि बेटी 40 फीट दूर उछलकर गिरी और उसने दम तोड़ दिया। वहीं हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने रोहिला पश्चिमी के चारों तरफ पत्थर रखकर जाम लगा दिया। हालांकि थोड़ी देर बाद ही पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया। हालांकि चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटा दिया। वहीं शव को सेड़वा हॉस्पिटल में रखवाया गया है। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।