बाड़मेर

यहां जमकर हुई बारिश, तीन जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में मेहरबान मानसून जमकर बरस रहा है। बाड़मेर में मंगलवार सुबह जमकर बरसात से सडक़ें दरिया बन गई। कई स्थानों पर दो-दो फीट तक पानी बहा। वहीं निचले इलाकों की कई कॉलोनियों में घरों और दुकानों में पानी घुस गया।

बाड़मेरJul 25, 2023 / 08:22 pm

Kamlesh Sharma

राजस्थान में मेहरबान मानसून जमकर बरस रहा है। बाड़मेर में मंगलवार सुबह जमकर बरसात से सडक़ें दरिया बन गई। कई स्थानों पर दो-दो फीट तक पानी बहा। वहीं निचले इलाकों की कई कॉलोनियों में घरों और दुकानों में पानी घुस गया।

Rajasthan weather update : राजस्थान में मेहरबान मानसून जमकर बरस रहा है। बाड़मेर में मंगलवार सुबह जमकर बरसात से सडक़ें दरिया बन गई। कई स्थानों पर दो-दो फीट तक पानी बहा। वहीं निचले इलाकों की कई कॉलोनियों में घरों और दुकानों में पानी घुस गया। बाड़मेर में 57 मिमी बारिश दर्ज की गई। बाड़मेर के अलावा अजमेर में 25.2, जैसलमेर में 12, उदयपुर में 5.2, जालोर में 4, सिरोही में 3.5 व श्रीगंगानगर में 3.3 मिमी बरसात हुई। लगातार हो रही बरिश के कारण सिरोही जिले के 19 बांध ओवरफ्लो चल रहे है।

घग्घर नदी में बढ़ते पानी से अब श्रीगंगानगर में अलर्ट
घग्घर के पानी का दबाव अब श्रीगंगानगर जिले में घग्घर नदी में हरियाणा से आ रहे पानी का दबाव अब श्रीगंगानगर जिले में घग्घर बहाव क्षेत्र पर पड़ने लगा है। बहाव क्षेत्र में जल स्तर बढ़ने से मंगलवार को कई जगह बंधे टूट गए, जिससे सैकड़ों बीघा में खड़ी फसल जलमग्न हो गई। किसानों ने बंधों में आए कटाव पाट दिए, लेकिन खतरा लगातार बना हुआ है। बहाव क्षेत्र पर हुए अतिक्रमण और अवैध बंधों के कारण यह स्थिति बनी है। जल संसाधन विभाग उत्तर क्षेत्र के मुख्य अभियंता अमरजीत मेहरड़ा ने बताया कि ओटू बांध से पानी की आवक कम होने से हनुमानगढ़ जिले में बाढ़ का खतरा कम हुआ है। लेकिन वहां बहाव क्षेत्र में आया पानी अब नीचे श्रीगंगानगर जिले की ओर जा रहा है। यह पानी श्रीगंगानगर जिले में 100 किलोमीटर लंबे घग्घर बहाव क्षेत्र में बहता हुआ भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर पाकिस्तान जाएगा।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में 27 तक मूसलाधार बारिश, 28 से तापमान 40 के पार IMD Alert

बिजली गिरने से 41 भेड़-बकरियों की मौत
बीकानेर के कोलायत तहसील के बीठनोक गांव की रोही में आकाशीय बिजली गिरने से 41 मवेशियों की मौत हो गई। बीठनोक निवासी विजयसिंह पुत्र खूमसिंह मंगलवार को रोही में अपनी भेड़े व बकरियों को चराने के लिए गया था। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बारिश होने लगी। वह एक जगह ठहर गया, जबकि भेड़े-बकरियां खेजड़ी के पेड़ के नीचे खड़ी थीं, तभी आकाशीय बिजली गिरी, जिससे 41 भेड़-बकरियों की मौत हो गई।

उफनती नदी के पुल पर एक घंटे तक सांसत में रही दो युवकों की जान
उदयपुर . शहर से 15 किलोमीटर दूर उभयेश्वर मार्ग पर मोरवानिया नदी में मंगलवार दोपहर दो युवक फंस गए। बाइक सवार दोनों युवकों की लापरवाही से जान पर बन आई। दोनों ने पुलिया पर तेज बहाव के बावजूद बाइक से निकलने की कोशिश की। गनीमत रही कि पुलिया का पिलर हाथ में आ गया। वे करीब एक घंटे तक पिलर पकड़कर खड़े रहे। सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू कर उन्हें निकाला।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में अगले 10 दिन के मौसम का चार्ट हुआ तय, फिर कमजोर होगा मानसून IMD alert

तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार तेज बरसात का दौर अभी जारी रहेगा। केंद्र ने बुधवार के लिए तीन जिले झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़ में अतिभारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 19 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News / Barmer / यहां जमकर हुई बारिश, तीन जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.