एनटीटी शिक्षक की होगी नियुक्ति
पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षण को लेकर एक एनटीटी शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी। साथ में एक सफाईकर्मचारी भी नियुक्त होगा। इसको लेकर बजट समसा के मार्फत आवंटित किया जाएगा।पांच दिन होगी पढ़ाई
पीएमश्री विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षण कार्य पांच दिन चलेगा। कक्षाओं की अवधि चार घंटे रहेगी। शीताकालीन सत्र में 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह दस से दोपहर दो बजे तथा ग्रीष्मकालीन सत्र में 1 अप्रेल से 20 सितम्बर तक सुबह आठ से बारह बजे तक कक्षाएं संचालित होंगी। शनिवार को शिक्षक पूर्व प्राथमिक शिक्षण कार्य मूल्यांकन, अगले सप्ताह के कार्यक्रम की योजना, अभिभावकों से सम्पर्क, पोर्टपोलियो व रिकॉर्ड का संधारण करने का कार्य करेंगे।
प्रवेश प्रक्रिया आरंभ करने के निर्देश
प्रथम चरण में पीएमश्री में तब्दील विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित संस्थाप्रधानों को प्रवेश प्रक्रिया को लेकर निर्धारित समय सारण के अनुसार प्रक्रिया पूर्ण करने के आदेश दिए हैं। अभिभावक तीन साल से अधिक उम्र के बच्चों को प्रवेश दिलवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।- जेतमालसिंह राठौड़, एडीईओ माध्यमिक शिक्षा मुख्यालय बाड़मेरप्रवेश कार्यक्रम की यह रहेगी समय सारणी
आवेदन पत्र लेने की समयावधि 21 से 27 नवम्बर सूची सूचना बोर्ड पर चस्पा करने की तिथि 28 नवम्बर लॉटरी निकालने की तिथि 29 नवम्बर बच्चों की सूची चस्पा करने की तारीख 30 नवम्बर कक्षाएं आरंभ करने की तारीखी 2 दिसम्बर