रतनलाल बोहरा ने कहा कि पौधरोपण एक अच्छी मुहिम है जिससे हमारे परिवेश और सम्पूर्ण पर्यावरण शुद्ध व स्वस्थ होगा। अब आमजन पौधरोपण को लेकर सजग हो रहा है। पौधारोपण पर संस्थान कोषाध्यक्ष सुरेश श्रीश्रीमाल तेजमालता ने बताया कि श्री माता राणी भटियाणीजी चेरिटेबल संस्थान, बाड़मेर की ओर से लक्ष्य तय कर एक घर एक पौधा अभियान के तहत् पौधारोपण किया जा रहा है । जिसके तहत् लगातार हर घर के आगे जिम्मेदारी तय कर पौधारोपण किया जा रहा है ।
एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि प्रकृति के प्रति हमारा दायित्व बनता है कि हम उसकी रक्षा और संरक्षण करें । अमन ने कहा कि एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से यही प्रयास है कि थार नगरी बाड़मेर आगामी कुछ वर्षों में ही हरियाली को हम लोग महसू कर सके और बाड़मेर की रौनक और रंगत में चार चांद लगे ।
हरीश बोथरा,गौतम बोहरा पटवारी, रतनलाल धारीवाल, पवन लालन, हितेष भंसाली, कुशल बोहरा आदि उपस्थित रहे ।