विद्यालय के संस्था प्रधान जगवीर सियाग ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए पौधरोपण बहुत ही जरूरी और अनिवार्य कार्य हो गया है। विद्यालय में लगभग डेढ़ सौ पौधे पनप रहे हैं । इस अवसर पर सरपंच देवराज आसु, पूर्व सरपंच खेताराम गोदारा, वार्ड पंच रामाराम प्रजापत, गंगा राम गोदारा, इन्द्रा राम भादू , प्रकाश कुमार प्रजापत, दुर्गा राम डउकिया, निर्मला और संतोष कुमारी वर्मा उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत हाथीतला मे स्थित राउप्रावि-चन्दोणियो की ढाणी मेवृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी स ठाकराराम बेनिवाल व अध्यक्ष हेमाराम बेनिवाल ने विभिन्न किस्मो के पोधे रोपकर संरक्षण करने का संकल्प लिया।
इस दोरान स्कूल के प्रधानाध्यापक मोतीलाल गौंसाई ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे सच्चे मित्र वह पर्यावरण के आधार है पेड़ पौधे प्राणवायु को शुद्ध करने की क्षमता रखता है।
इस अवसर ग्रामीण के लोग योगेश बेनिवाल, किशनाराम, चेनाराम, मोटाराम, जोगाराम, भगाराम, राणाराम, सरोज राठोड़, चेतना सोलंकी,डालूराम, कंवराज, बांकाराम, राजूराम बेनिवाल सहित उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी स ठाकराराम बेनिवाल व अध्यक्ष हेमाराम बेनिवाल ने विभिन्न किस्मो के पोधे रोपकर संरक्षण करने का संकल्प लिया।
इस दोरान स्कूल के प्रधानाध्यापक मोतीलाल गौंसाई ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे सच्चे मित्र वह पर्यावरण के आधार है पेड़ पौधे प्राणवायु को शुद्ध करने की क्षमता रखता है।
इस अवसर ग्रामीण के लोग योगेश बेनिवाल, किशनाराम, चेनाराम, मोटाराम, जोगाराम, भगाराम, राणाराम, सरोज राठोड़, चेतना सोलंकी,डालूराम, कंवराज, बांकाराम, राजूराम बेनिवाल सहित उपस्थित रहे।