बाड़मेर

‘पौधरोपण कर उनकी देखभाल करें’

बाड़मेर शहर जामा मस्जिद के आगे पौधरोपण

बाड़मेरJul 17, 2021 / 11:57 pm

Dilip dave

‘पौधरोपण कर उनकी देखभाल करें’

बाड़मेर. पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को बाड़मेर शहर जामा मस्जिद के आगे पौधरोपण किया गया।
पेशइमाम लालमोहम्मद सिद्दीकी ने कहा कि आज के समय में कोविड के चलते हम सभी को शुद्ध प्राकृतिक ऑक्सीजन के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण कर उनकी देखभाल करनी चाहिए।

पौधरोपण कार्यक्रम में शिरकत करने पर मुस्लिम इंतजामिया कमेटी ने नगर परिषद सभापति दिलीप माली,प्रवीण सेठिया, पार्षद जयमलसिंह, पार्षद हाजी दीनमोहम्मद का स्वागत किया।
कमेटी सदर मोहम्मद मंजूर कुरेशी, नायब सदर यूसुफ हाले पोतरा,सचिव आदिल भाई,नायब सचिव मोहम्मद हारून कोटवाल,हाजी हकीम खिलजी, एलियास खिलजी, अलादीन कोटवाल, सिकंदर लोहार, रोशन खिलजी, दिलबर खिलजी, कारी निजाम,अफजल भाई मौजूद रहे।

बाड़मेर.रामावि लंगेरा में संगम पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
ग्राम पंचायत लंगेरा सरपंच बब्बू देवी ने कहा कि हम सबको इस वसंत ऋतु में अपने घरों में कम से कम 2 पौधे लगा इनको बड़ा करने का संकल्प लेना चाहिए।

विद्यालय प्राचार्य गजेंद्रपुरी ने बताया कि सघन पौधरोपण कार्यक्रम नरपत सिंह राजपुरोहित के सानिध्य में चलाया जा रहा है।

Hindi News / Barmer / ‘पौधरोपण कर उनकी देखभाल करें’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.