बाड़मेर

म्यूटेशन भरने के बदले दो हजार पांच सौ रुपए की घूस लेते पटवारी गिरफ्तार

– बाड़मेर के रामसर स्थित पटवारी के सरकारी आवास में हुई कार्रवाई

बाड़मेरAug 04, 2021 / 07:52 pm

भवानी सिंह

barmer acb news

बाड़मेर.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बाड़मेर ने रामसर तहसील बूठिया मण्डल पटवारी अशोककुमार को बुधवार दोपहर रामसर स्थित सरकारी आवास में ही दो हजार पांच सौ रुपए रिश्वत लेने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी पटवारी ने जमीन का म्यूटेशन भरने के बदले रिश्वत मांगी थी।

ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामनिवास सुण्डा ने बताया कि गडरारोड़ निवासी घनश्याम पुत्र रामचन्द्र की शिकायत के आधार पर बूठिया पटवार मण्डल के पटवारी अशोक कुमारपुत्र रामेश्वरलाल निवासी तिलोकपुरा श्री माधोपुर, सीकर को दो हजार पांच सौ रुपए की रिश्वत लेते रामसर स्थित सरकारी आवास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

दरअसल, बूठिया पटवार मण्डल हल्के में राणीदेवी पत्नी रामचन्द्र झामनदास से अपनी पुत्र वधु पूजा पत्नी मुकेशकुमार के नाम से करीब 16 बीघा जमीन खरीदी थी। उसके म्यूटेशन के लिए पटवारी अशोक से कहा, उन्होंने कहा कि दूसरो से 5 से 6 हजार रुपए लेता हूं। आप मुझे 1 हजार या पांच सौ रुपए कम दे दो। परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी से की। एसीबी ने 29 जुलाई को गोपनीय सत्यापन करवाया तो पटवारी ने तीन हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग की गई, जिस पर परिवादी से अधिक से अधिक दो हजार पांच सौ रुपए देना तय किया।
रिश्वत राशि काम होने से एक दिन पहले देने के लिए कहा गया। उसके बाद तय समय अनुसार परिवादी रिश्वत राशि लेकर रामसर स्थित पटवारी के सरकारी आवास पहुंचा। जहां पटवारी ने रिश्वत की राशि सरकारी आवास की दिवार में बनी अलमारी में रखे अखबार के नीचे रखवाए, तभी इशारा मिलते ही एसीबी की टीम ने दबिश देकर आरोपी अशोककुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी पटवारी के पास रामसर मण्डल का अतिरिक्त चार्ज है।

यह कार्रवाई में शामिल
कार्रवाई के दौरान एएसपी के नेतृत्व में कनिष्ठ लिपिक राजूराम, कनिष्ठ लिपिक प्रेमरत्न, कांस्टेबल मिश्रीमल, चम्पालाल, रघुवीरसिंह, सुराबखान, अनूपसिंह भाटी व बांकाराम शामिल रहे।

Hindi News / Barmer / म्यूटेशन भरने के बदले दो हजार पांच सौ रुपए की घूस लेते पटवारी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.