ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामनिवास सुण्डा ने बताया कि गडरारोड़ निवासी घनश्याम पुत्र रामचन्द्र की शिकायत के आधार पर बूठिया पटवार मण्डल के पटवारी अशोक कुमारपुत्र रामेश्वरलाल निवासी तिलोकपुरा श्री माधोपुर, सीकर को दो हजार पांच सौ रुपए की रिश्वत लेते रामसर स्थित सरकारी आवास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
दरअसल, बूठिया पटवार मण्डल हल्के में राणीदेवी पत्नी रामचन्द्र झामनदास से अपनी पुत्र वधु पूजा पत्नी मुकेशकुमार के नाम से करीब 16 बीघा जमीन खरीदी थी। उसके म्यूटेशन के लिए पटवारी अशोक से कहा, उन्होंने कहा कि दूसरो से 5 से 6 हजार रुपए लेता हूं। आप मुझे 1 हजार या पांच सौ रुपए कम दे दो। परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी से की। एसीबी ने 29 जुलाई को गोपनीय सत्यापन करवाया तो पटवारी ने तीन हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग की गई, जिस पर परिवादी से अधिक से अधिक दो हजार पांच सौ रुपए देना तय किया।
यह कार्रवाई में शामिल
कार्रवाई के दौरान एएसपी के नेतृत्व में कनिष्ठ लिपिक राजूराम, कनिष्ठ लिपिक प्रेमरत्न, कांस्टेबल मिश्रीमल, चम्पालाल, रघुवीरसिंह, सुराबखान, अनूपसिंह भाटी व बांकाराम शामिल रहे।