सिवाना. गांव राखी राजकीय सीनियर सैकेन्डरी स्कूल आगे पानी का भराव होने से आवागमन को लेकर छात्रों को बड़ी परेशानियां उठानी पड़ती है। पंचायत समिति सदस्य तनसिंह राठौड़ ने बताया कि सीसी व खरंजा निर्माण दौरान नालियों का निर्माण नहीं करवाने पर बरसाती पानी का भराव होता है। इससे आवागमन को लेकर हर दिन छात्रों व आमजन को परेशानी उठानी पड़ती है। ग्राम पंचायत कोई रूचि नहीं ले रही है।
ये भी पढ़े… बालोतरा.
श्री रणछोडऱाय खेड़ तीर्थ पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्रीराम शाखा व एक्सिस बैंक बालोतरा के कर्मचारियों ने पौधरोपण किया। ट्रस्ट प्रवक्ता हीरालाल गोयल ने बताया कि बालोतरा नगर पर्यावरण प्रमुख अयोध्याप्रसाद, श्रीराम शाखा के सुनील गुप्ता, प्रकाश माली, भरत गोयल, दुष्यंत, मोनू एक्सिस बैंक मैनेजर प्रदीप गोयल व टीम ने पौधरोपण किया। इनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। इन्हें रणछोड़ राय तस्वीर भेंट की। इस अवसर पर पुजारी हीरालाल, जोगाराम, देवाराम मौजूद थे।
श्री रणछोडऱाय खेड़ तीर्थ पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्रीराम शाखा व एक्सिस बैंक बालोतरा के कर्मचारियों ने पौधरोपण किया। ट्रस्ट प्रवक्ता हीरालाल गोयल ने बताया कि बालोतरा नगर पर्यावरण प्रमुख अयोध्याप्रसाद, श्रीराम शाखा के सुनील गुप्ता, प्रकाश माली, भरत गोयल, दुष्यंत, मोनू एक्सिस बैंक मैनेजर प्रदीप गोयल व टीम ने पौधरोपण किया। इनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। इन्हें रणछोड़ राय तस्वीर भेंट की। इस अवसर पर पुजारी हीरालाल, जोगाराम, देवाराम मौजूद थे।
समदड़ी . सांवरड़ा गांव के उपस्वास्थ केन्द्र में रविवार को भाजपा मण्डल मंत्री माधुसिंह भाटी, कनिष्ठ सहायक ताम्बाराम चौधरी ने पौधरोपण करते हुए ग्रामीणों को पर्यावरण रक्षा के लिए इसे अधिकाधिक करने की मांग की। इस अवसर पर हेमाराम मेघवाल, कालूराम चौधरी, रणछोडऱाम सैन आदि मौजूद थे।