ये आए आगे– बुधवार को क्षेत्र के युवा उद्यमी टीकमाराम पटेल पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर एकमुश्त 51 हजार रुपए की सहायता राशि सौंपी। इसी तरह लूणसिंह झाला ने एकमुश्त चालीस हजार का आर्थिक सहयोग किया। बीते तीन दिन में कई भामाशाहों ने म़ृतक खेताराम भील के घर पहुंच कर आर्थिक सहित खाद्यान्न का सहयोग किया है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत मालपुरा के उपसरपंच पीराराम नागेल ने पीड़ित परिवार की बड़ी बच्चियों की शादी का खर्चा उठाने की जिम्मेदारी ली। पूर्व सरपंच दमाराम सरवन, मूलाराम ढाका सहित स्थानीय लोग इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़े हो कर हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिला रहे है।
–
सबकी दुआएं, शीघ्र स्वस्थ हो बेटा- हादसे में घायल 7 बहिनों का इकलौता भाई अब भी जोधपुर के अस्पताल में उपचाराधीन है। सातों ही बहनें एक तरफ अपने माता पिता के खो ने का गम नहीं भूला रही है तो दूसरी तरफ उपचाराधीन भाई को देखने के लिए लालायित है। न केवल परिवार बल्कि हर कोई घायल चार वर्षीय मासूम के शीघ्र स्वस्थ हो कर घर लौटने की कामना कर रहा है। घर में छाए मातम और गमगीन माहौल के बीच सात बहनों का इकलौता भाई ही एक मात्र चिराग है।