बीएसएफ इस मामले में अधिकृत कुछ भी नहीं कह रही है। पुलिस के धनाऊ थाने में 17 जुलाई को बीएसएफ के अधिकारियों ने शिकायत दी है कि 16 जुलाई को भारत-पाक बॉर्डर की तारबंदी से 25 फीट का टुकड़ा पाकिस्तानी नागरिक काट कर ले गए हैं। पुलिस ने रोजनामचे में शिकायत दर्ज की है। हालांकि पूरे प्रकरण को लेकर बीएसएफ की पाक रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग हुई है, लेकिन इसको लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है।
200 बकरियां घुुसी भारतीय सीमा में
इधर तारबंदी कटने की इस घटना के साथ ही
पाकिस्तान की 200 बकरियां भी भारतीय सीमा में घुस गई। इन बकरियों के बीएसएफ ने पकड़कर चौकी में रख लिया है।
ड्राइ रन की आंशका
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा है कि पाक का ड्राइ रन हो सकता है। क्योंकि सीमा पार से किसी घुसपैठ को अंजाम देने के लिए पाक खुफिया एजेंसी आइएसआइ कई बार डमी भेजकर रास्ते की टोह टटोलने की नापाक हरकत करती रही हैं। अब तारबंदी कटने का प्रकरण सामने आने के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है।
पहले भी कई प्रयोग
तीन साल पहले आइएसआइ ने पाक नागरिक को भारत भेजा था। वह भी बरसात के समय बॉर्डर क्षेत्र में हरियाली फैली होने पर एक युवक को हरा कपड़ा पहना कर भेज दिया और वह तारबंदी पार कर भारत पहुंच गया और ग्रामीणों ने पकड़ा था। इसके अलावा इसी रास्ते भारत गतिविधियों में लिप्त तस्कर हेरोइन की खेप भी डंप करवा चुके हैं।