scriptतीसरी लहर : चिकित्सा संस्थानों में बेड साइट पर स्थापित होंगे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर | oxygen concentrators | Patrika News
बाड़मेर

तीसरी लहर : चिकित्सा संस्थानों में बेड साइट पर स्थापित होंगे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

-कोविड की तीसरी लहर की आशंका को लेकर चिकित्सा विभाग की तैयारियां-पीएचसी से लेकर जिला अस्पताल तक बेड के पास ऑक्सीजन कंसंटे्रटर लगेंगे-जिला मुख्यालय पर ऑक्सीजन कंसंटे्रटर बैंक होगा स्थापित

बाड़मेरAug 22, 2021 / 09:41 pm

Mahendra Trivedi

बाड़मेर. कोविड की तीसरी लहर की संभावित आशंका को लेकर चिकित्सा विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है। महामारी के दूसरे दौर में ऑक्सीजन की कमी के चलते बड़ी संख्या में लोगों की मौतें हुई थी। ऑक्सीजन की भारी किल्लत से सामना कर चुका चिकित्सा विभाग इस बार पहले से ही अलर्ट हो गया है। भले ही ऑक्सीजन प्लांट बन रहे हों, इसके बावजूद बेड के पास ही ऑक्सीजन कंसंटे्रटर स्थापित करने की तैयारी में जुट गया है। उच्च स्तर से आदेश जारी हुए है कि सीएचसी से लेकर जिला अस्पताल तक में बेड की साइट पर कंसंटे्रटर स्थापित किए जाए।
कोरोना महामारी के पहले दौर में बड़े अस्पतालों पर मरीजों का सबसे अधिक दबाव रहा था। इसके चलते इस बार तीसरी लहर की आशंका को लेकर तैयारियों में यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि कोविड के मरीज को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर ही ऑक्सीजन की सुविधा मिल जाए। जिससे उसे कहीं और नहीं जाना पड़े और संक्रमण को फैलने से भी रोका जा सके। आदेश में विभाग की ओर से चिकित्सा संस्थानों को उपलब्ध करवाए गए मेडिकल ऑक्सीजन के कंसंट्रेटर का समुचित उपयोग करने के लिए कहा गया है।
डिब्बों में बंद नहीं रखे जाए कंसंटे्रटर
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को डिब्बों में पैक नहीं रखने के निर्देशित किया गया है। कहीं पर भी अभी तक कंसंट्रेटर पैक ही रखे गए हैं तो उन्हें अनपैक करते हुए अस्पतालों में बेड साइट पर स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दें। एक भी कंसट्रेटर डिब्बे में पैक नहीं रहना चाहिए। इसके साथ ही स्टाफ को प्रशिक्षण नहीं मिला है तो उन्हें भी कंसंट्रेटर को संचालित करने के लिए प्रशिक्षण दिलाना होगा।
पीएचसी से जिला स्तर तक तैयारी
ऑक्सीजन की सुविधा पीएचसी से लेकर जिला स्तर तक की जाए। सभी जगह अलग-अलग बेड कैपेसिटी के अनुसार कंसंट्रेटर बेड के पास ही स्थापित करने होंगे। जिससे जरूरत के वक्त तुरंत उपयोग करते हुए मरीजों की जिंदगी बचाई जा सके। इसके लिए प्रत्येक पीएचसी पर 5, सीएचसी पर 10, उप जिला अस्पताल व सेटेलाइट अस्पताल में 20-20 तथा जिला अस्पताल में 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेड के पास इंस्टाल किया जाए।
विभाग के शासन सचिव के आदेश
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (ग्रुप-2) विभाग के शासन सचिव की ओर से प्रदेश के सभी जिला कलक्टर को जारी आदेश में कहा गया है कि चिकित्सा संस्थानों को उपलब्ध करवाए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में एक भी डिब्बे में पैक नहीं रहना चाहिए। प्रत्येक कंसंट्रेटर को अस्पतालों के बेड साइट पर स्थापित करते हुए उनके समुचित उपयोग की व्यवस्था के लिए कार्मिकों को प्रशिक्षित भी किया जाए।
कहां कितने लगेंगे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 05
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 10
उपजिला अस्पताल 20
सेटेलाइट अस्पताल 20
जिला अस्पताल 50

Hindi News / Barmer / तीसरी लहर : चिकित्सा संस्थानों में बेड साइट पर स्थापित होंगे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

ट्रेंडिंग वीडियो