बाड़मेर

ऑपरेशन एंटी वायरस : एक दिन में 24 मोबाइल बरामद, मालिकों को लौटाए

लिस ने सोमवार को एक ही दिन में 24 मोबाइल बरामद किए। कोतवाली ने एक सप्ताह में 46 मोबाल बरामद किए

बाड़मेरSep 30, 2024 / 10:18 pm

Mahendra Trivedi

बाड़मेर पुलिस अब ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत गुम व चोरी मोबाइल तलाश कर रही है। अब मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस व परिवादी को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए पुलिस सख्ती बरत रही है। कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवार को एक ही दिन में 24 मोबाइल बरामद किए। कोतवाली ने एक सप्ताह में 46 मोबाल बरामद किए है।

मोबाइल चोर नहीं बच पाएंगे

थानाधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन सीईआईआर पोर्टल व अन्य शिकायत से मिली जानकारी के बाद एक दिन में अभियान के तहत कांस्टेबल दामोदर की टीम ने 24 मोबाइल बरामद किए गए है। अब मोबाइल चोर किसी भी सूरत मेंं नहीं बच पाएंगे। उन्होंने बताया कि बिना बिल कोई पुराना मोबाइल नहीं खरीदें।

चेहरे पर लौट आई खुशी

थाना परिसर में जब्त मोबाइल जब परिवादियों को लौटाए तो उनके चेहरे पर खुशी लौट आई। पोर्टल पर शिकायत दर्ज होते ही पुलिस गुम व चोरी हुए मोबाइल को तलाश करने में जुट रही है।

Hindi News / Barmer / ऑपरेशन एंटी वायरस : एक दिन में 24 मोबाइल बरामद, मालिकों को लौटाए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.