मादक पदार्थो के साथ चार गिरफ्तार
एसपी नरेंद्रसिंह मीना ने बताया कि सदर, डीएसटी व कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग दो कार्रवाई कर मादक पदार्थो के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सदर थानाधिकारी सत्यप्रकाश व डीएसटी प्रभारी विक्रमसिंह की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महेंद्रकुमार पुत्र बाबूलाल निवासी घोनरी नाडी, रामसर कुआं के रहवासी मकान में दबिश देकर एक किलोग्राम अफीम का दूध बरामद किया। पूछताछ में आरोपी चितौडगढ़़ के निंबाहेड़ा स्थित बोरखेड़ी निवासी जगदीश पुत्र लेहरीलाल से सप्लाई लाना स्वीकार किया। पुलिस ने तत्काल चितौडगढ़़ एसपी को सूचना दी गई। चितौडगढ़़ पुलिस टीम ने मुख्य सप्लयार जगदीश को दस्तयाब कर लिया है।
31 ग्राम एमडी के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि कोतवाली थानाधिकारी लेखराज सियाग मय डीएसटी टीम ने शहर के सार्वजनिक श्मशान घाट के पास बाइक पर सवार दो युवकों को दस्तयाब किया। तलाशी में आरोपी विक्रम कुमार पुत्र डूगरराम निवासी शिव, रामचंद्र पुत्र चैनाराम निवासी भीमड़ा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 31 ग्राम एमडी बरामद की गई। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने एमडी की सप्लाई भागीरथराम निवासी भीमडा व रामपाल विश्रोई से खरीदना बताया गया। पुलिस ने सप्लायर भागीरथराम को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
आरोपियों के हाथों में तख्तियां, बाजार में परेड
कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े मादक पदार्थों के आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद शहर के बाजार में पैदल घुमाया गया। इतना ही नही आरोपियों के हाथों में तख्तियां थमाई थी। जिस पर पुलिस ने लिखा कि नशेड़ी के पास नशे के लिए पैसे नहीं होने पर चोरियां, लूट, डकैती जैसे अपराध करते है। वहीं दूसरे के हाथ में तख्ती पर लिखा था कि एमडी व स्मैक के नशेडियों का परिवार बर्बाद हो जाते है, बच्चे भूखे मरते है। तीसरी तख्ती पर लिखा था कि एमडी व स्मैक बेचने वाले हम समाज के दुश्मन है, नशेड़ी अपने परिवार को बर्बाद करते है।