शहर कोतवाली थाना प्रभारी प्रेमप्रकाश ने बताया कि शहर के हिगलाजनगर स्थित एक रहवासी मकान के आगे खड़े वाहन को जलाने की वारदात की रिपोर्ट मिली। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीम का गठन कर शातिर आरोपी उदयसिंह पुत्र मानसिंह उर्फ मोहनसिंह निवासी इन्द्रानगर को गिरफतार करने में सफलता हासिल की।
पुलिस ने बताया कि आरोपी आतदन बदमाश है। आरोपी एक दिन पहले पीडि़त के घर गया था, जहां गुटखे के पैसे नहीं देने पर डांट लगाई तो देररात गुस्से में वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। कार्रवाई में एसआई सुमन चौधरी, हैड कांस्टेबल बाबूलाल, हरदान, कांस्टेबल देवीसिंह, भरतकुमार की अहम भूमिका रही।
इधर, ट्रैक्टर की टक्कर से एक की मौत
बाड़मेर. ग्रामीण थाना क्षेत्र के आटी गांव में गुरुवार रात ट्रैक्टर की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। थानाधिकारी पर्बतसिंह ने बताया कि आटी गांव में ट्रैक्टर की टक्कर से जूनी आटी निवासी गोपाराम पुत्र मोहनलाल की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया। जहां उसका पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया। रिपोर्ट के आधार पर ट्र्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
बाड़मेर. ग्रामीण थाना क्षेत्र के आटी गांव में गुरुवार रात ट्रैक्टर की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। थानाधिकारी पर्बतसिंह ने बताया कि आटी गांव में ट्रैक्टर की टक्कर से जूनी आटी निवासी गोपाराम पुत्र मोहनलाल की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया। जहां उसका पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया। रिपोर्ट के आधार पर ट्र्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।