जिसके तहत आंगनवाड़ी केंद्र भीलों का गोल मालपुरा में चिकित्सक बंशीलाल सऊ ने आंगनवाड़ी केंद्र पर निर्मला के स्वास्थ्य प्रशिक्षण जांच की गई जिसमें प्रारंभिक जांच में निर्मला पुत्री सिमरथाराम जो बचपन से आवाज सुन नहीं पा रही थी। जिसकी जांच करके उच्च चिकित्सकों के निर्देशानुसार बच्ची को एमडीएम अस्पताल जोधपुर रेफर किया गया जहां निर्मला का 25 अप्रैल को कोकलियर इम्प्लांट की सफल सर्जरी की गई। जिसके बाद निर्मला स्वस्थ स्थिति में अस्पताल में उपचार ले रही है। परिजनों ने बताया कि नि: शुल्क इलाज से सुनने में क्षमता मिली जिसके लिए आरबीएसके प्रभारी चिकित्सक बंशीलाल सऊ सहित अन्य चिकित्सकों का आभार प्रकट किया।
गौरतलब है कि योजना के तहत समय समय पर ऐसे ऑपरेशन होते हैं जिससे लोगों को राहत मिल रही है। कई बच्चों को हार्ट, कान के ऑपरेशन कर राहत दी गई है। वहीं अभिभावकों को राहत मिली है।