बाड़मेर

स्कूलों में अब खेलों का महाकुंभ, नवम्बर तक चलेंगी प्रतियोगिताएं

चार समूह में 17 व 19 आयु वर्ग की होंगी प्रतियोगिताएं

बाड़मेरAug 23, 2023 / 12:14 am

Dilip dave



बाड़मेर. ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेलों के बीच अब स्कूलों में भी खेलों की धूम रहेगी। माध्यमिक शिक्षा के तहत 17 व 19 आयु वर्ग की प्रतियोगिताएं चार समूह में होंगी। इसको लेकर खेल पंचाग जारी किया गया है। प्रतियोगिताओं का आगाज विद्यालय स्तर पर 24 अगस्त से होगा जबकि समापन 8 नवम्बर को राज्य स्तर पर होगा।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर राजस्थान ने विद्यालयी खेलों को लेकर पंचाग जारी किया है। इसमें चार समूह बनाए गए है जिसमें प्रथम समूह में हॉकी, हैंडबॉल, कुश्ती सहित दस खेल, द्वितीय समूह में बॉक्सिंग, बैडमिंटन, फुटबॉल सहित 11 खेल तथा तृतीय समूह में राइफल शुटिंग, लॉन टेनिस सहित 11 खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी। चतुर्थ समूह में एथलेटिक्स का आयोजन होगा।
यह भी पढ़ें

वर्क बुक से होगी पढ़ाई, शिक्षक करेंगे मॉनिटरिंग

यह रहेगा कार्यक्रम
विद्यालय स्तर पर प्रथम से चतुर्थ समूह की प्रतियोगिताएं 24 से 31 अगस्त तक होंगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम समूह 8 से 12 सितम्बर, द्वितीय समूह की 19 से 23 सितम्बर, तृतीय समूह की 24 से 29 सितम्बर व चतुर्थ समूह की प्रतियोगिताएं 23 से 27 अक्टूबर तक होंगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं प्रथम समूह में 19 से 23 सितम्बर, द्वितीय समूह की 3 से 10 अक्टूबर, तृतीय समूह की 9 से 14 अक्टूबर तथा चतुर्थ समूह की प्रतियोगिताएं 4 से 8 नवम्बर के बीच होंगी।
यह भी पढ़ें

679 प्रतिभाओं को मिले राज्य मंच, वजह है यह

यह रहेगा आयु वर्ग का दायरा
19 वर्ष आयु वर्ग में छात्र-छात्रा की 1 जनवरी 2005 या इसके बाद तथा 1 जनवरी 2010 से पहले होना चाहिए। ये नवीं से बारहवीं तक नियमित अध्ययनरत हों। 17 वर्ष आयु वर्ग में 1 जनवरी 2007 या इसके बाद तथा 1 जनवरी 2013 से पहले जन्मे खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।

Hindi News / Barmer / स्कूलों में अब खेलों का महाकुंभ, नवम्बर तक चलेंगी प्रतियोगिताएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.