scriptअब ठेलों पर चिल्लाना रहा बाकी दारू ले लो, दारू… | Now keep shouting on the carts, take the rest of the liquor, liquor... | Patrika News
बाड़मेर

अब ठेलों पर चिल्लाना रहा बाकी दारू ले लो, दारू…

बाड़मेर. शराब की अवैध बिक्री इतनी बेलगाम बढ़ रही है। वैध के साथ अवैध ब्रांचों की संख्या जिलेभर में पांच सौ से अधिक हो गई है। आबकारी विभाग खूंटी तानकर खर्राटे खींच रहा है। अवैध शराब बेचने वालों की खुद की गनीमत है कि वे ठेले पर दारू बेचने को निकलकर चिल्ला नहीं रहे है कि दारू ले लो, दारू…बाकी विभाग तो यह भी सुना अनसुना करने के हालात में है।

बाड़मेरOct 19, 2022 / 05:55 pm

ओमप्रकाश माली

500 से अधिक अवैध ब्रांचें, लाइसेंस एक दुकान का ब्रांच तीन-तीन,गली-नुक्कड़ पर मिल जाती शराब

500 से अधिक अवैध ब्रांचें, लाइसेंस एक दुकान का ब्रांच तीन-तीन,गली-नुक्कड़ पर मिल जाती शराब

500 से अधिक अवैध ब्रांचें, लाइसेंस एक दुकान का ब्रांच तीन-तीन,गली-नुक्कड़ पर मिल जाती शराब
अब ठेलों पर चिल्लाना रहा बाकी दारू ले लो, दारू…
बाड़मेर. शराब की अवैध बिक्री इतनी बेलगाम बढ़ रही है। वैध के साथ अवैध ब्रांचों की संख्या जिलेभर में पांच सौ से अधिक हो गई है। आबकारी विभाग खूंटी तानकर खर्राटे खींच रहा है। अवैध शराब बेचने वालों की खुद की गनीमत है कि वे ठेले पर दारू बेचने को निकलकर चिल्ला नहीं रहे है कि दारू ले लो, दारू…बाकी विभाग तो यह भी सुना अनसुना करने के हालात में है।
बालोतरा. शहर में एक दर्जन से अधिक शराब की दुकानों पर शराब ठेकेदार नियमों की मनचाहे तरीकों से जमकर धज्जियां उड़ा रहे है, लेकिन जिम्मेदार आबकारी विभाग, पुलिस व प्रशासन इनकी आंख उठाकर देखने की हिमाकत तक नहीं करते है। कहने को तो शहर में आबकारी विभाग की ओर से अधिकृत दुकानों का संचालन हो रहा है, लेकिन शराब दुकानों के संचालक एक तरह से शराब माफिया का रूप धारण किए हुए है। हर शराब की एक दुकान की आड़ में तीन से चार दुकान का अवैध तौर पर संचालन कर रहे हैं। उन दुकानों को भी अधिकृत दुकानों की तर्ज पर शराब की बोतलों से सजाकर रखते हैं, ताकि किसी को भी दुकान के अवैध होने की भनक न लग सकें।
पत्रिका टीम ने जानी हकीकत तो हर जगह दिखी व्यवस्थाएं
पत्रिका टीम ने छतरियों का मोर्चा, तीसरी रेलवे फाटक, नया बस स्टेंड व जोधपुर रोड स्थित शराब दुकानों पर पहुंची तो चौंकानें वाले हालात नजर आए। छतरियों का मोर्चा पर शराब दुकान के पास बनाए बाड़े के आगे बड़ा गेट लगा हुआ था। बाड़े के अंदर शराबियों के बैठने के लिए टिन शैड बनाया हुआ था। यहां पर शराब व बीयरों की खाली बोतलों के ढेर लगे हुए थे। यहां पर कुछ शराबी शराब पी रहे थे। तीसरी रेलवे फाटक के पास शराब दुकान के पीछे शराबियों के बैठने के लिए इंतजाम किए हुए थे। दुकान के पीछे एक शराबियों को अंदर ही अंदर शराब देने के लिए एक खिड़की भी बनाई हुई थी। नया बस स्टेंड के सामने शराब की दुकान के पास एक खाली दुकान में शराब पिलाने के इंतजाम किए हुए थे, यहां पर खाली बोतलों के ढेर लगे हुए थे। नया बस स्टेंड स्थित चौराहे पर शराब दुकान के पीछे शराबियों के बैठने के लिए बड़ा जालीदार छप्परा बनाया हुआ था, यहां पर एक दर्जन लोग बैठकर शराब पी रहे थे। जोधपुर रोड पर शराब दुकान के पास एक बाड़े में शराब पियक्कड़ों के लिए बड़ा टिन शैड बनाकर शराब पीने के लिए सारे इंतजाम किए हुए थे।
कलक्टर से मंत्री खाचरियावास ने की बात
जिला कलक्टर लोकबंधु यादव से मैने बात की है। अपराधिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का कहा है। शराब ठेके पर कवरेज करते दौरान पत्रकार के साथ मारपीट की घटना होना निंदनीय व शर्मनाक है। कानून व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरा ध्यान रखे। दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, अन्य को जल्दी पुलिस गिरफ्तार करेगी। अगर इसमें किसी सरकारी कर्मचारी की संलिप्तता होती है तो कलक्टर को कहा गया है कि पूरी जांच रिपोर्ट बनाकर भेजे। मीडिया की स्वतंत्रता को लेकर लापरवाही और इस तरह की घटनाएं कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
– प्रतापसिंह खाचरियावास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री
नियमों का खुलेआम उल्लंघन
शराब दुकानों में ठेकेदारों ने पियक्कड़ों के लिए दुकानों के अंदर व बाहर छप्परे, टिन शैड बनाकर आलीशान सुविधाएं कर रखी है। यहां पर शराबियों के लिए ठंडे पानी, बैठने के लिए कुर्सी व चारपाई की व्यवस्था और शराबियों को गर्मी नहीं लगे इसके लिए बाकायदा कूलर तक लगाए गए है। इतना सब कुछ खुलेआम होने के बाद भी पुलिस व आबकारी विभाग इन ठेकेदारों की ठेकेदारी के आगे लाचार बने हुए है। नियमों के मुताबिक शराब दुकानों के पास व अंदर बिठाकर किसी को शराब नहीं परोसी या पिलाई नहीं जा सकती है। लेकिन इन शराब ठेकेदारों को नियमों से कोई सरोकार नहीं है।
सख्त कार्रवाई के निर्देश
पुलिस, आबकारी, नगर परिषद को शराब दुकानों के पास बनाए अस्थायी छप्परों को हटाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। नियमों की अवहेलना करने वाले लाइसेंसधारकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। – विवेक व्यास, उपखंड अधिकारी बालोतरा

Hindi News / Barmer / अब ठेलों पर चिल्लाना रहा बाकी दारू ले लो, दारू…

ट्रेंडिंग वीडियो