scriptअब तो वादा पूरा कर लो सरकार? | Now at least fulfill the promise, government? | Patrika News
बाड़मेर

अब तो वादा पूरा कर लो सरकार?

– राजकीय विद्यालयों में कक्षा पहली से आठवीं के बच्चों को मिलनी है निशुल्क यूनिफॉर्म, दो साल से इंतजार

बाड़मेरNov 15, 2022 / 11:50 pm

Dilip dave

br1611c029.jpg

 

बाड़मेर. प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत 70 लाख बच्चों को निशुल्क यूनिफॉर्म मिलने के चक्कर में दो साल से इंतजार करना पड़ रहा है। कभी यूनिफॉर्म का रंग बदला तो कभी राशि बढ़ी लेकिन यूनिफॉर्म नहीं मिली। अब सरकार ने यूनिफाॅर्म की सिलाई राशि विद्यार्थियों के बैंक खाते में डालने को लेकर प्रक्रिया शुरू की है। बावजूद इसके अब तक यूनिफॉर्म का कहीं अता-पता भी नहीं है जबकि यह दूसरा सत्र भी समाप्ति की ओर जा रहा है।

यह भी पढ़ें

प्रदेश की बजट 2021 की घोषणा के तहत मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में कक्षा पहली से आठवीं तक अध्ययनरत करीब 70 लाख बच्चों को दो यूनिफॉर्म निशुल्क देने की घोषणा की थी। इस घोषणा को अमलीजामा पहनाने को लेकर सरकार ने पहले यूनिफाॅर्म बना कर बच्चों को देने का ऐलान किया लेकिन राशि कम होने की िस्थति में किसी भी फर्म ने रुचि नहीं दिखाई। इस पर सरकार ने दुबारा संशोधन किया और सिलाई राशि बच्चों के बैंक खाते में डालने के निर्देश दिए। अब निर्णय किया कि दो यूनिफॉर्म के लिए कम्पनी को 540 रुपए सरकारी देगी और कम्पनी बच्चों को कपड़ा उपलब्ध करवाएगी।

यह भी पढ़ें

आड़े आ रहा मातृभाषा का ज्ञान, थोक की भर्ती में प्रदेश के युवा अयोग्य

डे्रस का बदला कलर- पहले सरकार ने डेस का रंग नीला रखा था जिसे बदल कर धूसर कलर हल्का भूरा कर दिया। अब लड़कों को धूसर कलर के पेंट-शर्ट व बालिकाओं को सलवार-कुर्ता बना कर देना है, बालिकाओं के लिए चुन्नी भी दी जाएगी। इस संशोधन के चक्कर में 2021 का शिक्षा सत्र बीत गया। अब 2022 का शिक्षा सत्र भी आधे से ज्यादा बीत गया और अभी तक डे्र नहीं पहुंची हैं।
सिलाई राशि भी बढ़ाई- पूर्व में जहां सिलाई के लिए सरकार ने 140 रुपए तय किए थे जिसे अब बढ़ाकर दो सौ रुपए कर दिया है। बावजूद इसके बाजार भाव के अनुसार राशि कम है। क्योंकि बाजार में एक डे्र की सिलाई भी चार सौ रुपए से कम नहीं है।

यह भी पढ़ें

पूर्व सैनिक भर्ती मामले को लेकर मानवेन्द्र व हरीश आमने-सामने

अलग-अलग यूनिफाॅर्म पहन कर आ रहे बच्चे- सरकार के तय यूनिफाॅर्म उपलब्ध नहीं करवाने पर बच्चे मन माफिक यूनिफाॅर्म पहनकर स्कूल आ रहे हैं। विशेषकर जब स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस समारोह में ऐसी िस्थति होती है तो अटपटा भी लगता है।
यूनिफॉर्म उपलब्ध हो- अब तो दो सत्र हो रहे हैं, सरकार जल्द ही यूनिफॉर्म उपलब्ध करवाए। सिलाई राशि भी काफी कम है। दो डे्रस की सिलाई इससे होना संभव नहीं है।- बसंतकुमार जांणी, जिलाध्यक्ष राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा बाड़मेर

Hindi News / Barmer / अब तो वादा पूरा कर लो सरकार?

ट्रेंडिंग वीडियो