scriptअब एक और कांग्रेसी नेता ने अशोक गहलोत के खिलाफ खोला मोर्चा | Now another Congress leader has opened a front against Ashok Gehlot | Patrika News
बाड़मेर

अब एक और कांग्रेसी नेता ने अशोक गहलोत के खिलाफ खोला मोर्चा

– पंजाब कांग्रेस प्रभारी और विधायक हरीश चौधरी का आरोप – गहलोत के करीबी मंत्री कह रहे है कि ओबीसी आरक्षण का मामला छोड़ दो

बाड़मेरNov 15, 2022 / 12:02 am

Dilip dave

br1511c28.jpg

हरीश चौधरी



बायतु (बाड़मेर) कांग्रेस के कद्दावर नेता व बायतु विधायक हरीश चौधरी पिछले दो दिन से ओबीसी आरक्षण को डेफर किए जाने से मुख्यमंत्री को सीधे तौर पर निशाने पर ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने को लेकर सब परिस्थितियां अनुकूल हो जाने के बावजूद भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केबिनेट की बैठक में इसको डेफर कर दिया, जो प्रदेश की आधी से ज्यादा आबादी के साथ सीधे तौर पर धोखा हुआ है। उन्होंने कहा कि वे चाहे चुनाव जीत जाए या हार जाए, लेकिन मरते दम तक इन लाखों युवाओं के भविष्य को लेकर ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को लेकर संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक करीबी मंत्री जो कि चुनकर तो नहीं आए हैं, लेकिन सीएम के नाक का सवाल होने से वो मुझे फोन कर कहते हैं कि जब लोग मेहरानगढ़ का हादसा भूल गए तो आप क्यों ओबीसी आरक्षण विसंगतियों को लेकर मुद्दा बना रहे हो ? हरीश चौधरी ने कहा कि वे अंतिम सांस तक ओबीसी आरक्षण के इस मुद्दे के लिए लोगों के लिए लड़ते रहेंगे।
विधायक हरीश चौधरी अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सीधे तौर पर निशाने पर ले रहे हैं। चौधरी लगा तार अपनी सभाओं में जाकर यह बता रहे हैं कि किस तरीके से अशोक गहलोत ने ओबीसी युवा वर्ग के लोगों के साथ धोखा किया है। अब समय है कि ओबीसी के युवाओं को जाग ना चाहिए और जो हक हमा रा है, उसे हमें लेकर रहेंगे।

Hindi News / Barmer / अब एक और कांग्रेसी नेता ने अशोक गहलोत के खिलाफ खोला मोर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो