बाड़मेर

मॉक ड्रिल: राजस्थान में यहां ट्रेन के कोच पटरी से उतरे, आनन-फानन में पहुंचे अधिकारी

NDRF Mock Drill: ट्रेन के डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़े हुए थे। इसके बाद सभी टीमों ने मौके पर मोर्चा संभाला। सबसे पहले ट्रेन के डिब्बों के ऊपर चढ़ा गया। इसके बाद यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित निकालने का काम शुरू हुआ।

बाड़मेरOct 22, 2024 / 12:29 pm

Rakesh Mishra

NDRF Mock Drill: बाड़मेर से मुनाबाव जाने वाली ट्रेन मंगलवार सुबह हादसे का शिकार हो गई। सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारियों सहित जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, पुलिस व चिकित्सा विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। दरअसल यह एनडीआरएफ की ओर से की गई मॉक ड्रिल थी, ताकि किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति से बचा जा सके। यह मॉक ड्रिल मंगलवार सुबह करीब 80 मिनट तक चली।
बता दें कि ट्रेन के डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़े हुए थे। इसके बाद सभी टीमों ने मौके पर मोर्चा संभाला। सबसे पहले ट्रेन के डिब्बों के ऊपर चढ़ा गया। इसके बाद यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित निकालने का काम शुरू हुआ। टीम ने ट्रेन के डिब्बों की खिड़कियों को काटकर भी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद मौके पर मौजूद एंबुलेंस के जरिए घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया। एनडीआरएफ के जवानों ने दुर्घटना के दौरान बचाव और राहत कार्य का पूर्वाभ्यास किया। टीम ने उपस्थित लोगों को बताया कि अगर आपातकालीन स्थिति में सहायता न मिले तो वे खुद अपनी और अपने साथी यात्रियों की मदद कैसे कर सकते हैं।

पिछले महीने भी हुई थी ड्रिल

गौरतलब है कि सितंबर महीने में बूंदी स्टेशन पर रेलवे में जानमाल की क्षति की रोकथाम एवं आपातकालीन परिस्थितियों में रेलवे एवं राज्य सरकार की आपदा प्रबन्धन एजेन्सियों की सजगता को परखने के लिए 6वीं राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल बटालियन की टीम एवं रेलवे विभाग की टीम द्वारा संयुक्त फुल स्केल मॉक ड्रिल की गई थी। बता दें कि उस दौरान यात्री गाड़ी के दो कोच पटरी से उतरने की सूचना पर भी जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक नहीं पहुंचे थे, जबकि कोटा से रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। इस मॉक ड्रिल में 15 यात्रियों के चोटिल और 4 गंभीर रूप से घायल होना बताया गया था।
यह भी पढ़ें

झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र: रोचक तथ्य, चारों चुनाव कांग्रेस ने त्रिकोणीय मुकाबले में जीते, हर बार यहां भाजपा का कोई ना कोई बागी

संबंधित विषय:

Hindi News / Barmer / मॉक ड्रिल: राजस्थान में यहां ट्रेन के कोच पटरी से उतरे, आनन-फानन में पहुंचे अधिकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.