बाड़मेर

पकी पकाई फसल पर प्रकृति का कहर, फसलें जमीदोज

बाड़मेर जिले में शुक्रवार रात व शनिवार को हुई बारिश से खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है। तेज आंधी के साथ बारिश होने से विशेषकर बाजरा की फसल जमीदोज हो गई। वहीं, मूंग, मोठ व तिल में भी नुकसान की आशंका है। बारिश व तेज हवा के बाद नुकसान होने पर किसानों ने सरकार से सर्वे कर मुआवजे की मांग की है। गौरतलब है​ कि खरीफ की फसलें अब पकी पकाई है, ऐसे में बा​रिश व तेज हवा से इनको नुकसान हुआ है।

बाड़मेरSep 29, 2024 / 12:10 am

Dilip dave

तूफानी बारिश ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी

जिले के रामसर क्षेत्र में शनिवार को सांय तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। जिससे खेतों में खड़ी बाजरे की फसल गिरने से नुकसान हुआ। साथ तेज अंधड़ चलने से कई गांवों में पेड़ गिर गए। रामसर क्षेत्र के चाडारमदरुप में तेज आंधी से एक बबूल का पेड़सड़क पर गिर गया। जिससे सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया। करीब एक घंटे की मशक्क्कत बाद करीब ग्रामीणों ने रास्ते से हटाया । इस दौरान दोनों ओर से वाहनों का जाम लग गया । रामसर, सेतराऊ ,चाडी , चाडार, भाचभर सहित कई गांवों में आंधी के साथ बारिश हुई।

बारिश से फसलों को पहुंचा नुकसान

गुड़ामालानी उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम आई तेज आंधी एवं हवाओं के साथ तूफानी बारिश से खेतों में खड़ी पकी पकाई फसलों को नुकसान पहुंचा है। तेज आंधी, बारिश से विद्युत डीपी व दर्जनों पोल गिर गए। करीब घंटे भर चली तूफानी बारिश से खेतों में बाजरा, मूंग , मोठ व ग्वार की फसलें गिरकर नष्ट हो गई। किसानों ने प्रशासन से फसल खराबे की जांच करवा उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। शुक्रवार शाम तहसील क्षेत्र के गांवों में तूफानी बारिश हुई जिससे रतनपुरा, आलूपुरा, भेडाणा , बांटा, बारासण, गादेवी, नगर , उदड़ी, मौखावा, बाण्ड आदि गांवों में फसलों को नुकसान पहुंचा। किसानों का कहना है कि बाजरी की फसल को करीब 80 फ़ीसदी से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

Hindi News / Barmer / पकी पकाई फसल पर प्रकृति का कहर, फसलें जमीदोज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.