बाड़मेर

पौधरोपण से बचेगी प्रकृति की सुन्दरता- सिंघवी

एक घर एक पौधा अभियान के तहत पौधरोपण

बाड़मेरAug 05, 2021 / 11:56 pm

Dilip dave

पौधरोपण से बचेगी प्रकृति की सुन्दरता- सिंघवी

बाड़मेर. श्री माता राणी भटियाणी चैरिटेबल संस्थान बाड़मेर ने गुरुवार को शिवकर मार्ग कल्याणपुरा, करमूजी की गली, महावीर सर्किल के पास जीएसटी अधिकारी अहमदाबाद पुखराज सिंघवी, संस्थान उपाध्यक्ष मुरलीधर संखलेचा एवं अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में पौधरोपण किया।
पुखराज सिंघवीं ने कहा कि बाडमेर शहर में एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से पौधे लगाने का बहुत ही शानदार कार्य किया जा रहा है। प्रकृति के साथ सन्तुलन बहुत जरूरी है। पर्यावरण प्रदूषण जैसी भयानक व विकराल समस्या पर रोकथाम के लिए पौधरोपण आवश्यक हो गया है। पौधरोपण से प्रकृति की मौलिकता व सुन्दरता बच पाएगी। मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि पंचवर्षीय अभियान के माध्यम से थार नगरी बाड़मेर में 11000 पौधे लगाएं जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
संस्थान के प्रचार मंत्री जितेन्द्र श्रीश्रीमाल ने बताया कि जिन घरों के आगे पौधे लगाए गए उन परिवारजनों को पौधों के संरक्षण का जिम्मा सौंप शपथ दिलाई गई। संस्थान कोषाध्यक्ष सुरेश श्रीश्रीमाल तेजमालता, हरीश बोथरा, पारसमल वडेरा, महेश सिंघवी आदि उपस्थित थे।

Hindi News / Barmer / पौधरोपण से बचेगी प्रकृति की सुन्दरता- सिंघवी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.