बाड़मेर

कोविड में संक्रमितों की सेवा में चिकित्सकों ने लगाई पूरी ताकत

-डॉक्टर्स दिवस पर लायंस क्लब मालानी ने किया सम्मानित-लगतार 24 घंटें चिकित्सक मुस्तैदी से रहे तैनात

बाड़मेरJul 01, 2021 / 10:03 pm

Mahendra Trivedi

कोविड में संक्रमितों की सेवा में चिकित्सकों ने लगाई पूरी ताकत

बाड़मेर. लायंस क्लब मालानी की ओर से गुरुवार को डॉक्टर्स दिवस पर 65 चिकित्सकों को सम्मान किया गया। इस दौरान उन्हें सम्मान पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरके आसेरी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में जिस तरह से ऑक्सीजन की किल्लत और वेंटिलेटर की कमी थी। बेड नहीं मिल रहे थे, हर जगह ख़ौफ का मंजर था ऐसी स्थिति में राजकीय चिकित्सालय के डॉक्टर्स, ऑक्सीजन टेक्नीशियन, नर्सिंग स्टाफ व सफाई कर्मियों ने रात दिन मेहनत करके महामारी से मुकाबला किया। इस अवसर पर बाड़मेर पीएमओ डॉ. बीएल मंसुरिया ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में राजकीय चिकित्सालय के डॉक्टर ने 24 घंटे काम किया। उन्होंने अपनी पूरी ताकत मरीजों की सेवा में लगाई। जिसकी बदौलत कोरोना से मुकाबला हम कर पाए। लायंस क्लब मालाणी अध्यक्ष डॉ. जी सी लखारा ने बताया की नोबल सेवा से जुड़े चिकित्सकों को सम्मानित करने का अवसर मिलना बहुत बड़ी बात है। कोविड की दूसरी लहर में अपने परिवार से दूर रहते हुए मरीजों की सेवाओं में डटे रहे ,उखड़ती हुई सांसों को थामा और अनमोल जीवन बचाए है।
कार्यक्रम में चिकित्सकों को हुआ सम्मान
कार्यक्रम में क्लब के जोन चेयरमैन इंद्रप्रकाश पुरोहित डॉ. हरीश जांगिड़, डॉ. मूलचंद चौधरी, संपत जैन, कैलाश कोटडिया, लाजपत जांगिड़, डॉ. किशन कुमावत, डॉ. भूराराम चौधरी, डॉ.हरीश चौहान, डॉ. गिरीश बानिया, डॉ. प्रहलाद, डॉ. महिपाल चौधरी, डॉ.अनिल सेठिया ,डॉ. शालिनी शर्मा, डॉ. गीता चौधरी, डॉ. मोतीलाल खत्री डॉ. कैलाश खत्री, डॉ. गोपाल चौधरी, डॉ. शक्ति राजगुरु, डॉ. जगदीश कुमावत, डॉ.राहुल बामनिया, डॉ. प्रतीक सागर, डॉ. देवेंद्र भाटिया, डॉ.अमित शांडिल्य, डॉ.ज्योति पांडे, डॉ.गिरीश बानिया, डॉ.भीमराज सिंघवी, डॉ.अनिल सेठिया, डॉ. सुरेश माली, डॉ. दिनेश परमार, डॉ. गोरधन चौधरी, डॉ. महेंद्र कुमार, डॉ. सुनिल काला,डॉ. विक्रम सिंह आदि चिकित्सकों का सम्मान किया गया।

Hindi News / Barmer / कोविड में संक्रमितों की सेवा में चिकित्सकों ने लगाई पूरी ताकत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.