
नाकोड़ा ट्रस्ट ने सौंपा 15 लाख का चेक
बाड़मेर. जैन तीर्थ नाकोड़ा ट्रस्ट ने कोराना महामारी आपदा के दौरान युवाओं के वैक्सीनेशन को लेकर पन्द्रह लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री वैक्सीनेशन फंड को सौंपा है।
तीर्थ के प्रकाश जैन ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को राज्य सरकार की ओर से नि:शुल्क वैक्सीनेशन में मदद के लेकर मुख्यमंत्री कोविड वैक्सीनेशन फंड में 15 लाख रुपये का चेक जिला कलक्टर बाड़मेर लोकबंधु को सौंपा।
नाकोड़ा ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी प्रकाशचंद वडेरा के नेतृत्व में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन की उपस्थिति में चेक सौंपा ।
बाड़मेर विधायक एवं जिला कलक्टर ने नाकोड़ा ट्रस्ट मंडल काआभार जताया।ट्रस्टी हंसराज कोटड़िया, रतनलाल बडेरा, कैलाश मेहता व छगनलाल बोथरा भी साथ थे।
ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर किए भेंट
बाड़मेर. स्थानीय गडरारोड स्थित भगवान महावीर कोविड सेंटर के शुभारंभ अवसर पर मांगीलाल, रतनलाल सुपुत्र रिखबदास वडेरा ने 5 ऑक्सीजन कॉन्सट्रेटर्स भेंट किए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोकबंधु, विधायक मेवाराम जैन, सभापति दिलीप माली, पीएमओ डॉ. बीएल मंसुरिया, जैन श्री संघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द वडेरा, नाकोड़ा पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट अमृतलाल जैन, नाकोड़ा ट्रस्टी कैलाश मेहता, प्रवीण सेठिया उपस्थित थे। विधायक ने दानदाता परिवार का आभार जताया।
Published on:
18 May 2021 12:46 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
