बाइक पर दो युवक सवार थे। बाइक की भिडं़त में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रोडवेज व मोटर साइकिल की टक्कर में जिले के जसोल निवासी स्वरूपसिंह (22) पुत्र मनोहरसिंह व गुड़ामालानी निवासी जगदीशसिंह (20) पुत्र राणसिंह की मौत हुई है।
वे मोटरसाइकिल पर जा रहे थे कि सामने से आ रही रोडवेज बस से भिड़त हो गई। स्वरूपसिंह बचपन में मां की मृत्यु के बाद घर की जिम्मेदारी संभाल रहा था। एेसे में उसके घर में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित किया। इसके बाद शव परिजन को सौंपे गए।