कॉलेज के द्वितीय बैच के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बाड़मेर शाखा अध्यक्ष डॉ. आर के माहेश्वरी ने कहा कि मां के जीवन का सबसे सुखद अहसास अपने शिशु को स्तनपान कराने से होता है। उन्होने समाज में चल रही विभिन्न भ्रांतियो को दरकिनार करते हुए मां के बच्चे को पूर्ण स्तनपान कराने पर बल दिया।
डॉ. माहेश्वरी ने मां के दूध के विभिन्न गुणों से अवगत कराया एवं विद्यार्थियों को संकल्प दिलाया कि वे अपने परिवार एवं समाज में माताओं को स्तनपान के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी माताएं प्रसव के पश्चात पहले आधे घंटे में दूध पिलाना शुरू करें व प्रथम छह माह तक सिर्फ अपना दूध ही पिलाएं। उन्होने प्रसव के बाद पहले दो-तीन दिन तक निकलने वाला गाढा दूध जिसे खीस कहते है के बारे में समझाया कि इसे फेंकना नहीं चाहिए शिशु को अवश्य देना चाहिए।
खीस लाभदायक तत्वों से भरपूर होता है व यह शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाता है। संचालन डॉ. दीपक तंवर ने किया । इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष मुकेष जैन, किशन वडेरा एवं सचिव संजय संकलेचा उपस्थित थे।