बाड़मेर

7सूत्री मांगों को लेकर मंत्रालयिक कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध

07 सूत्री मांगों के लिए काली पट्टी बांध आन्दोलन का आगाज किया

बाड़मेरJul 23, 2021 / 12:40 am

Dilip dave

सूत्री मांगों को लेकर मंत्रालयिक कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध

बाड़मेर. राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी सघर्ष समिति प्रदेश स्तर के आह्वान पर राज्यव्यापी आन्दोलन के अन्तर्गत गुरुवार को बाड़मेर जिले में मंत्रालयिक कर्मचारीयों ने अपनी 07 सूत्री मांगों के लिए काली पट्टी बांध आन्दोलन का आगाज किया।
राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी सघर्ष समिति बाड़मेर ने अपनी 07 सूत्री मांगों के अन्तर्गत स्टेट पैरीटी के आधार कनिष्ठ सहायक का ग्रेड़ पे 3600 लेवल-10 के साथ योग्यता स्नातक करने, वित्त विभाग के वेतन कटौती आदेश का प्रत्याहरित कर शासन के आदेश यथावत रखने, संघर्ष समिति एवं राज्य सरकार के मध्य हुए समझौते के अनुरूप संस्थापन अधिकारी के 1000, प्रशासनिक अधिकारी 5000, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी 10000, सहायक प्रशासनिक अधिकारी के 10000 कुल 26000 पदों का सर्जन करने की मांग की। शासन सचिवालय एवं अधीनस्थ कार्यालयों में कार्यरत मंत्रालयिक संवर्ग राजपत्रित एंव अराजपत्रित पदों में व्याप्त असमानता को दूर करने, पंचायतराज संस्थाओं के 12000 मंत्रालयिक कर्मचारियों पर वित्त विभाग के आदेश लागू करने, चयनित वेतनमान 9, 18 , 27 के स्थान पर 8, 16, 24, 32 वर्ष की सेवा करने तथा मंत्रालयिक संवर्ग के लिए पृथक निदेशालय की संस्थापना करने की मांग की।
पीराराम शर्मा, राजेश शर्मा, रामसिंह, दुर्जनसिंह, भागीरथ गुप्ता, अशोक भांभू, रघुवीरसिंह, हिम्मतसिंह, देवीलाल, हन्वन्तसिंह, सादूलसिंह, वासुदेव, हितेन्द्र, मदनसिंह, खेतसिंह, हनुमानसिंह, धाई एंव जानू देवी सहित अन्य मंत्रालयिक कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध विरोध जताया।

Hindi News / Barmer / 7सूत्री मांगों को लेकर मंत्रालयिक कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.