मानवेन्द्र अन्य राज्यों में संघर्ष करें: हरीश बाड़मेर . मेरे को समझ में आई,वो मैने समझा दिया। किसी को इससे बेहतर पक्ष मालूम हों तो मुझे आकर बताएं। मानवेन्द्रङ्क्षसह ने पत्र लिखा है तो वो आकर समझा दें। अन्य राज्य मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा में यह व्यवस्था लागू है। वहां जाकर सैनिकों के लिए संघर्ष करें। हरीश चौधरी ने यह प्रतिक्रिया मानवेन्द्र के पत्र लिखने के बाद दी है। उन्होंने कहा कि कोई भ्रम नहीं फैलाया जा रहा है और न ही भ्रांति है। जो तथ्य है उस पर बात की जा रही है। शून्य भर्ती का आंकड़ा है, ऐसा क्यों हुआ?
हरीश चौधरी कहते है कि मैं एक मुद्दे को लेकर बात कर रहा हूं और उसमें सामने भले अशोक गहलोत हों, मानवेन्द्र हों या अन्य कोई मैं इस पर अपनी बात रखूंगा। मुख्यमंत्री इस मामले को लेकर 8 नवंबर तक तैयार थे तो अचानक क्या हो गया? मैने यही सवाल किया है,यह मेरा एक का मामला नहीं है। लाखों परिवारों से जुड़ा मुद्दा है। इसको लेकर लगातार बात कर रहा हूं और जारी रखूंगा। सैनिकों के 12.5 प्रतिशत कोटे पर कोई बात ही नहीं कर रहा हूं।