5000 महिलाओं-बालिकाओं ने भागीदारी निभाई
गायत्री शक्तिपीठ बाड़मेर के मुख्य व्यवस्थापक मंगलाराम बिश्नोई ने बताया कि मंगल कलश यात्रा का शुभारंभ बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी, अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर डॉ. रूमा देवी, ब्रह्माकुमारी प्रमुख बहन बबीता एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन रामसिंह राठौड़ ने झण्डी दिखाकर किया। गायत्री शक्तिपीठ बाड़मेर मुख्य न्यासी रेवंत सिंह चौहान ने बताया कि पिछले दो माह से गायत्री परिजनों द्वारा घर-घर कलश वितरण, दीप यज्ञ, प्रभात फेरी के माध्यम से बाड़मेर शहर और आसपास के क्षेत्र में किए गए प्रचार प्रसार का परिणाम था कि 5000 महिलाओं-बालिकाओं के अपार समूह ने मंगल कलश यात्रा में भागीदारी निभाई।
जगह-जगह स्वागत
कलश यात्रा के दौरान बाड़मेर शहर गायत्रीमय नजर आया। यात्रा के संयोजक रणवीर सिंह भादू ने बताया कि बाड़मेर शहर में भव्य एवं विशाल मंगल कलश यात्रा का आगे का छोर अहिंसा चौराहे पर था तो अंतिम छोर हाई स्कूल मैदान तक रहा। स्टेशन रोड पर व्यापारी वर्गों के साथ-साथ समाज प्रतिनिधियों सामाजिक संगठनों ने पुष्प वर्षा की। अग्रवाल समाज, मल्लीनाथ छात्रावास,भारत विकास परिषद आदि ने जगह-जगह स्वागत किया।
पूजन के बाद कलश यज्ञशाला में स्थापित
वरिष्ठ परिजन एवं ट्रस्टी मांगीलाल शर्मा ने बताया कि यात्रा के आदर्श स्टेडियम पहुंचने पर शांतिकुंज हरिद्वार से आई टोली ने कलश पूजन के बाद यज्ञशाला में स्थापित करवाए। गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजनों द्वारा माता बहनों की आरती उतारी गई एवं महाप्रसाद का आयोजन हुआ। वहीं गायत्री परिवार द्वारा संचालित सत साहित्य एवं यज्ञ के ज्ञान विज्ञान की प्रदर्शनी का उद्घाटन विभाग संघ चालक मनोहरलाल बंसल एवं शांतिकुंज हरिद्वार से आई टोली ने किया। कार्यक्रम में श्रवण कुमार महेश्वरी, मोहनलाल सोनी, मिरचूमल कृपलानी, खरताराम चौधरी, नेता प्रतिपक्ष पृथ्वी चांडक, समाजसेवी राजेंद्र सिंह चौहान, तेज भारती गोस्वामी, चंपालाल चितारा, गायत्री परिवार जोधपुर जोन प्रभारी चूनाराम बिश्नोई एवं गायत्री परिवार के कार्यकताओं की मौजूदगी रही। महोत्सव में 23 को यह कार्यक्रम …
-सुबह 6.30 बजे प्रज्ञा योग व ध्यान साधना -सुबह 8.30 बजे गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ -शाम 6.30 बजे युग संदेश (नाद्योग, सत्संग-प्रवचन)