यह रहेगा अंकों का निर्धारण- आदेश के अनुसार परीक्षा में अधिकतम अंक तीस होंगे जबकि प्रश्नों की संख्या साठ रहेगी। साठ मिनट की अवधि में उक्त प्रश्न पत्र हल करना होगा। न्यूनतम उत्तीर्णांक 12 रहेंगे। प्रश्न पत्र बहुविकल्पी होगा। प्रत्येक गलत उत्तर अथवा एक से अधिक पर एक चौथाई अंक काटा जाएगा। आवेदक कार्मिक की परीक्षा उसके वर्तमान पदस्थापन स्थान से संबंधित जिले में निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर ली जाएगी जिसकी सूचना पृथक से दे दी जाएगी। हालांकि उत्तीर्ण होने के बाद भी शिक्षक पदस्थापित होने के पात्र नहीं होंगे। इसका निर्धारण रिक्त पदों की संख्या और आवश्यकतानुसार होगा।
यह रहेगा पाठ्यक्रम- परीक्षा को लेकर पाठ्यक्रम का निर्धारण भी किया गया है। जिसके अनुसार प्राचार्य पद के लिए अंग्रेजी विषय दक्षता संबंधी माध्यमिक स्तर के पचास प्रश्न, नेतृत्व एवं प्रशासन के पांच व विभागीय योजनाओं के पांच प्रश्न होंगे। व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक लेवल प्रथम व द्वितीय के लिए अंग्रेजी विषय दक्षता संबंधी माध्यमिक स्तर के पचास प्रश्न व विभागीय योजनाएं के दस प्रश्न होंगे। परीक्षा की संभावित तिथि दस अगस्त है। परीक्षा केन्द्र तक आने-जाने के लिए आवेदक को कोई भी भत्ता देय नहीं होगा।
लिखित परीक्षा होगी- महात्मागांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में पद स्थापन को लेकर लिखित परीक्षा होगी। इसको लेकर निदेशालय माध्यमिक शिक्षा बीकानेर राजस्थान ने दिशा निर्देश जारी किए हैं।- जेतमालसिंह राठौड़, एडीईओ माध्यमिक बाड़मेर