scriptMahatma Gandhi School: Rajasthan: बच्चे नहीं अब शिक्षक देंगे परीक्षा, पास हुए तो ही पढ़ा पाएंगे इन स्कूलों में | Mahatma Gandhi School: Rajasthan: | Patrika News
बाड़मेर

Mahatma Gandhi School: Rajasthan: बच्चे नहीं अब शिक्षक देंगे परीक्षा, पास हुए तो ही पढ़ा पाएंगे इन स्कूलों में

Mahatma Gandhi School: Rajasthan:तीस अंकों की होगी परीक्षा, बारह नम्बर लाने पर होंगे शिक्षक पास- महात्मागांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में साक्षात्कार नहीं, परीक्षा से चयन

बाड़मेरAug 01, 2023 / 11:33 pm

Dilip dave

br3007c14.jpg
Mahatma Gandhi School: Rajasthan:बाड़मेर. महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में अब मास्टर बनने के लिए शिक्षकों को परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। प्राचार्य से लेकर अध्यापक लेवल तृतीय के चयन को लेकर साठ सवालों का प्रश्न पत्र आएगा। जिसके तीस अंक होंगे और शिक्षकों को बारह अंक पास होने के लिए प्राप्त करने होंगे।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर ने अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में पद स्थापन को लेकर चयन प्रक्रिया का आधार लिखित परीक्षा किया है। ऐसे में राजकीय विद्यालयों से राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पदस्थापित होने को इच्छुक शिक्षकों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वहां प्रतिनियुक्ति मिल पाएगी। इसमें प्राचार्य, व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक लेवल प्रथम व द्वितीय शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें

मास्टर मिले ना पढ़ाई सुधरी और पांच हजार स्कूल कर दिए क्रमोन्नत

यह रहेगा अंकों का निर्धारण- आदेश के अनुसार परीक्षा में अधिकतम अंक तीस होंगे जबकि प्रश्नों की संख्या साठ रहेगी। साठ मिनट की अवधि में उक्त प्रश्न पत्र हल करना होगा। न्यूनतम उत्तीर्णांक 12 रहेंगे। प्रश्न पत्र बहुविकल्पी होगा। प्रत्येक गलत उत्तर अथवा एक से अधिक पर एक चौथाई अंक काटा जाएगा। आवेदक कार्मिक की परीक्षा उसके वर्तमान पदस्थापन स्थान से संबंधित जिले में निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर ली जाएगी जिसकी सूचना पृथक से दे दी जाएगी। हालांकि उत्तीर्ण होने के बाद भी शिक्षक पदस्थापित होने के पात्र नहीं होंगे। इसका निर्धारण रिक्त पदों की संख्या और आवश्यकतानुसार होगा।
यह भी पढ़ें

साहेब स्कूल खुलने से कुछ नहीं होगा, पढ़ाने वाले भी तो दो

यह रहेगा पाठ्यक्रम- परीक्षा को लेकर पाठ्यक्रम का निर्धारण भी किया गया है। जिसके अनुसार प्राचार्य पद के लिए अंग्रेजी विषय दक्षता संबंधी माध्यमिक स्तर के पचास प्रश्न, नेतृत्व एवं प्रशासन के पांच व विभागीय योजनाओं के पांच प्रश्न होंगे। व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक लेवल प्रथम व द्वितीय के लिए अंग्रेजी विषय दक्षता संबंधी माध्यमिक स्तर के पचास प्रश्न व विभागीय योजनाएं के दस प्रश्न होंगे। परीक्षा की संभावित तिथि दस अगस्त है। परीक्षा केन्द्र तक आने-जाने के लिए आवेदक को कोई भी भत्ता देय नहीं होगा।
लिखित परीक्षा होगी- महात्मागांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में पद स्थापन को लेकर लिखित परीक्षा होगी। इसको लेकर निदेशालय माध्यमिक शिक्षा बीकानेर राजस्थान ने दिशा निर्देश जारी किए हैं।- जेतमालसिंह राठौड़, एडीईओ माध्यमिक बाड़मेर

Hindi News / Barmer / Mahatma Gandhi School: Rajasthan: बच्चे नहीं अब शिक्षक देंगे परीक्षा, पास हुए तो ही पढ़ा पाएंगे इन स्कूलों में

ट्रेंडिंग वीडियो