8 लाख से अधिक गोवंश को लगाया जाना है टीका, बाड़मेर को मिली केवल 1.20 लाख डोज
जोधपुर के बाद प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े गोवंश वाले क्षेत्र बाड़मेर जिले को लम्पी वायरस से बचाव को लेकर आवंटित की गई वैक्सीन की डोज ऊंट के मुहं में जीरे जैसी ही है। जिले में करीब 8 लाख स्वस्थ गोवंश का लम्पी से बचाव को लेकर टीकाकरण किया जाना है। लेकिन केवल 1.20 हजार डोज ही जिले को मिली है। जिसमें से 20 हजार जैसलमेर को दे दी गई। अब शेष बची डोज से जिले में वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
लम्पी से बचाव के लिए अब तक कोई वैक्सीन नहीं है। लेकिन गोट पॉक्स लगाकर बचाव के उपाय किए जा रहे है। प्रदेश के प्रभावित जिलों में वैक्सीन का आवंटन किया गया। बाड़मेर में लम्पी से बचाव को लेकर केवल 1.20 लाख डोज ही मिली है। जबकि गोवंश की संख्या डोज के मुकाबले आठ गुणा अधिक है।
40 हजार डोज हो गई 1.20 लाख
जिले को वैक्सीन की डोज 40 हजार ही मिली थी। एक डोज में 3 एमएल पशु को लगानी थी। लेकिन विशेषज्ञों की राय पर वायरस का असर कम होने के कारण गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक पशु को 1 एमएल ही लगाई जा रही है। ऐसे में 40 हजार डोज बढ़कर तीन गुणा हो गई।
गोशालाओं में 50 हजार के करीब गोवंश
वर्तमान में जिले की गोशालाओं में करीब 50 हजार गोवंश पल रहा है। जिले को मिली
डोज को देखा जाए तो आधी तो गोशालाओं में लग जाएगी। वहीं जिले के अन्य क्षेत्र के गोवंश के लिए टीके की फिर किल्लत ही रहेगी। हालांकि विभाग का दावा है कि 50 हजार डोज की और मांग की गई है। लेकिन गोवंश की बड़ी संख्या को देखते हुए टीकों की और अधिक जरूरत रहेगी और वैक्सीनेशन की रफ्तार भी बढ़ानी होगी। जिले में मंगलवार तक 9797 गोवंश को वैक्सीन लगाई गई है।
50 हजार डोज की और डिमांड भेजी है
जिले के गोवंश के लिए 50 हजार डोज की और डिमांड की गई है। वहीं मंगलवार तक 9797 का टीकाकरण किया जा चुका है। पशु चिकित्सा संस्थानों के साथ गोशालाओं को भी टीका उपलब्ध करवाया गया है।
डॉ. विनयमोहन खत्री, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग बाड़मेर