बाड़मेर

एक ही जाति के युवक-युवती ने दी जान, मौत से पहले देर रात चचेरे भाई को भेजा था मैसेज, जानिए क्या लिखा था

मृतक युवक के चचेरे भाई रावताराम ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि उसका भाई खेताराम शाम को घर से मालपुरा जाने का कहकर निकला था, रात्रि को घर नहीं लौटा। देर रात को उसने मोबाइल में मैसेज भेजा था।

बाड़मेरJul 17, 2024 / 12:15 pm

Santosh Trivedi

Barmer News: चौहटन। थाना क्षेत्र के सोड़ियार गांव की सरहद में मंगलवार को एक पानी से भरे टांके में युवक और युवती के शव मिलने से समूचे इलाके में सनसनी फैल गई। युवक-युवती के एक साथ टांके में कूदकर आत्महत्या करने को प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग माना जा रहा है। पुलिस ने दोनों के शव टांके से बाहर निकाल कर कब्जे में लेकर चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए।
युवती धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के मालपुरा गांव की निवासी है वहीं युवक चौहटन के सोड़ियार गांव का निवासी है। दोनों एक ही जाति के है। पुलिस ने बताया कि युवक खेताराम (20) पुत्र नेताराम भील सोडियार एवं युवती जसी (18) पुत्री खेताराम भील निवासी मालपुरा के सोडियार सरहद में युवक के खेत में बने टांके में शव मिले हैं।
मृतक युवक के चचेरे भाई रावताराम ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि उसका भाई खेताराम सोमवार शाम को घर से मालपुरा जाने का कहकर निकला था, रात्रि को घर नहीं लौटा। देर रात को उसने मोबाइल में मैसेज भेजा था कि टांके में देख लेना, सवेरे मैसेज देखने पर जब टांका पर जाकर देखा तो इसमें दो शव पड़े थे।
पुलिस ने रावतराम की रिपोर्ट पर खेताराम का पोस्टमार्टम करवाकर शव सुपुर्द कर दिया, जबकि लड़की के परिजन के आने के बाद रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज होगा। फिलहाल पुलिस इस मामले को प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करना मान रही है। मृतका के परिजनों की रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
घर लौटते समय आई मौत, सिर के ऊपर से गुजर गया डंपर का चक्का

Hindi News / Barmer / एक ही जाति के युवक-युवती ने दी जान, मौत से पहले देर रात चचेरे भाई को भेजा था मैसेज, जानिए क्या लिखा था

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.