पुलिस मामले की जांच कर रही है ( barmer crime news ) सहायक थानाधिकारी भंवरसिंह ने बताया कि 19 साल की युवती और हुकमाराम (19) पुत्र निवासी सुरपुरा ने रानीदेशीपुरा सरहद स्थित सड़क के किनारे सूने खेत के पास पानी से भरे टांके में कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रात की घटना ( barmer police ) पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात्रि की है। दोनों प्रेमी युगल रात को अपने परिजनों के सोने के बाद घर से चुपचाप बाहर निकले।
युगल ने आपस में दोनों के हाथ बांध लिए ( couple suicide ) सुबह घर से युवक, युवती के गायब होने पर परिवार वालों ने अपने स्तर पर खोजबीन शुरू की। खेत व दूसरों के खेतों में बने टांको की तलाश करने पर दोपहर बाद रानीदेशीपुरा सरहद स्थित टांके में दोनों के शव मिले। टांके में कूदने से पहले युगल ने आपस में दोनों के हाथ बांध लिए। घटना की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है।