बाड़मेर

किसान मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन, कृषि कानून अध्यादेश वापिस लेने की मांग

जन आक्रोश रैली प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित

बाड़मेरAug 17, 2021 / 12:44 am

Dilip dave

किसान मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन, कृषि कानून अध्यादेश वापिस लेने की मांग

बाड़मेर.़ राष्ट्रीय किसान मोर्चा की ओर से राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत सोमवार को जन आक्रोश रैली प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 5जून 2020 को जारी अध्यादेश तथा तीन कृषि कानून रद्द करने सहित सात मांगें रखी गई। जिला संयोजक बाड़मेर जगदीश प्रसाद ने बताया कि किसानों के सभी उत्पादित फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य एवम गारंटीसुदा निर्धारित मूल्य पर खरीद करने का कानून लोकसभा, राज्यसभा में पास करके बनाया जाए, जिससे किसानों की निरंतर हो रही आत्महत्याओं पर अंकुश लग सके ।
महामारी के दौरान कथित मजदूरों के विरोध में संशोधित सभी बने कानून रद्द किए जाए। समान शिक्षा व्यवस्था पूरे भारत में लागू की जाए जिससे राजा और रंक का बच्चा भी अनिवार्य शिक्षा प्राप्त कर सके । पूरे देश में सभी प्रकार के चुनाव बैलेट पेपर और बैलेट बॉक्स के माध्यम से कराया जाए जिससे चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त हो ।
ईवीएम मशीन के चुनाव कराने पर पूर्णतय प्रतिबंध लगाया जाए ।मोर्चा के सह संयोजक गोपीलाल बौद्ध बायतु , सह संयोजक चुतरा राम लुणु बाड़मेर , बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रदेश सह संयोजक एडवोकेट मोतीराम मेनसा ,बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश कुमार मेघवाल , सोशल मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार , भारतीय बेरोजगार मोर्चा धनेश कुमार ,अलबाचाया राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा, हनीफ खान किसान , जमा खा राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा, कासम खान गुड़ीसर राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा एवम अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता शामिल हुए ।

Hindi News / Barmer / किसान मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन, कृषि कानून अध्यादेश वापिस लेने की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.