बाड़मेर

कलेक्टर की मां बोली खुद की सुरक्षा के साथ शहर की सेवा में लगे रहना बेटा

कोरोना संक्रमण ( Covid 19 ) की लड़ाई में अहम जिम्मेदारी निभा रहे जिला कलेक्टर ने परिवार के सभी लोगों को गांव भेजा है। कलेक्टर जोगाराम (IAS Jogaram Jangid) मूलत: बाड़मेर के गंगाला गांव के रहने वाले हैं। इस दौरान कलेक्टर जोगाराम ( Jaipur Collector) और उनकी मां की मुलाकात 2 महीने पहले हुई थी…

बाड़मेरMay 10, 2020 / 10:07 am

dinesh

बाड़मेर। कोरोना संक्रमण ( Covid 19 ) की लड़ाई में अहम जिम्मेदारी निभा रहे जिला कलेक्टर ने परिवार के सभी लोगों को गांव भेजा है। कलेक्टर जोगाराम (IAS Joga Ram Jangid) मूलत: बाड़मेर के गंगाला गांव के रहने वाले हैं। इस दौरान कलेक्टर जोगाराम ( Jaipur Collector) और उनकी मां की मुलाकात 2 महीने पहले हुई थी। जयपुर के रेड जोन में होने के कारण मां अक्सर बेटे का हाल पूछती रहती है। इस दौरान कलेक्टर जोगाराम और मां वीडियो कॉल के जरिए बात करते रहते हैं। मां जोगाराम को सुरक्षित रहने के साथ शहर के लोगों की सेवा में लगे रहने की नसीहत देती है। जोगाराम पांच भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं। दो छोटे भाई व दो बहन हैं। छोटा भाई शंकर जांगिड़ का 2013 में आईआरएस में चयन हुआ। मझले भाई नाथूराम गांव के सरपंच हैं। बाड़मेर जिले में करीब पांच साल ग्राम सेवक रहने के दौरान जोगाराम ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी।

आईएएस डॉक्टर जोगाराम ने जयपुर के 48वें कलेक्टर के रूप में पदभार संभाला था। जोगाराम 2005 बैंच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले जोगाराम चार जिलों की कमान संभाल चुके हैं। 30 नवंबर को जगरूप सिंह यादव के रिटायर्ड होने के बाद जयपुर कलेक्टर की सीट खाली थी। ऐसे में एडीएम प्रथम इकबाल खान कार्यवाहक कलेक्टर के रूप में काम कर रहे थे।

Hindi News / Barmer / कलेक्टर की मां बोली खुद की सुरक्षा के साथ शहर की सेवा में लगे रहना बेटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.