विभाग ने आगामी 6 जनवरी तक कोहरे और शीत लहर का कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया है। हालांकि जनवरी के दूसरे सप्ताह में सर्दी के तेवर फिर दिखेंगे। वहीं बादलों के चलते प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान में बढ़ोत्तरी देखी गई। बाड़मेर की बात करें तो यहां मौसम में पिछले दो दिनों से बदलाव आ रहा है।
आसमान में हल्के बादलों की आवाजाही चल रही है। हवा थमने और बादलों के कारण दिन का तापमान बढ़कर गुरुवार को 29.6 डिग्री पर पहुंच गया, जो सामान्य से 4.8 डिग्री अधिक है। वहीं रात का पारा भी 11.4 डिग्री रेकार्ड हुआ।
बाड़मेर में शीतलहर थमी
बाड़मेर में दिन में हल्के बादलों की आवाजाही रही। पिछले कुछ दिनों से चल रही शीतलहर अब थम गई है। दिन में लोग धूप सेवन करते दिखे। वहीं रात का पारा भी 11 डिग्री से ऊपर जाने से सर्दी से कुछ राहत है। दिन में लोगों के लबादे कम हो गए। जैकेट और स्वेटर की जरूरत नहीं रही। पिछले दो दिनों से मौसम में बड़ा परिवर्तन आया है।अधिकतम तापमान बाड़मेर में सबसे ज्यादा
सर्दी की सीजन में इस बार बाड़मेर में काफी राहत रही है। दिन का तापमान गुरुवार सहित पिछले दो दिनों से प्रदेश में सबसे अधिक बाड़मेर में रेकार्ड हुआ है। गत दिसम्बर महीने में दिन का पारा बाड़मेर में कई दिनों तक प्रदेश में टॉप पर बना रहा था। जब प्रदेश के कई जिले ठिठुर रहे थे, तब बाड़मेर में सर्दी का कोई खास असर नहीं रहा। इस बीच दिसम्बर के आखिरी में सर्दी तेज हुई। फिर नए साल में एक जनवरी से पारा फिर चढ़ना शुरू हो गया। यह वीडियो भी देखें