बाड़मेर

पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति संबंधी सूचनाएं ३१ तक होगी अपलोड

शाला दर्पण पोर्टल के स्टेट स्कू  ल स्कॉलशिप मॉडयूल के माध्यम से जमा होंगे

बाड़मेरJul 22, 2021 / 12:37 am

Dilip dave

पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति संबंधी सूचनाएं ३१ तक होगी अपलोड

बाड़मेर. सत्र २०२१-२२ में राजस्थान राज्य के समस्त राजकीय तथा राज्य सरकार व माध्यमिक बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नियमित या पूर्णकालीन अध्ययनरत विद्यार्थियों पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन पत्र शाला दर्पण पोर्टल के स्टेट स्कू ल स्कॉलशिप मॉडयूल के माध्यम से ३१ जुलाई तक जमा होंगे।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बाड़मेर जैतमालसिंह राठौड़ ने बताया कि सत्र २०२१-२२ में राजस्थान राज्य के समस्त राजकीय तथा राज्य सरकार व माध्यमिक बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नियमित या पूर्णकालीन अध्ययनरत विद्यार्थियों पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन पत्र छात्र-छात्रा संस्था प्रधान से रिक्त आवेदन पत्र प्राप्त कर पूरित कर मय संलग्न दस्तावेजों के स्कू ल में जमा करवाएंगे। संस्था प्रधान शाला पोर्टल पर वांछित सूचनाएं ऑनलाइन अपलोड करने के बाद ३१ जुलाई तक सबमिट/ लॉक करेंगे।
उन्होंने बताया कि समस्त छात्रवृत्ति योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप, विस्तृत दिशा निर्देश, पात्रता एवं शर्तें,छात्रवृत्ति की दरें, संलग्न करने वाले आवश्यक दस्तावेजों का विवरण विभाग की वेबसाइट पर १६ जुलाई से उपलब्ध है।

Hindi News / Barmer / पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति संबंधी सूचनाएं ३१ तक होगी अपलोड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.