Indian Railways: Indo-Pak: Barmer: रिपोर्ट: भीखभारती गोस्वामी गडरारोड़. बाड़मेर से गडरारोड़ रेलवे ट्रैक पर सोमवार को इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन चलाकर सफल परीक्षण किया गया। बाड़मेर-गडरारोड़-मुनाबाव ट्रैक पर 25 हजार वोल्ट लाइन लगाने का कार्य काफी दिनों से चल रहा है। सोमवार को इस ट्रैक पर बिजली से चलने वाले इंजन का सफल परीक्षण किया गया। टेस्टिंग इलेक्ट्रिक अफसर की देखरेख में किया गया। बता दें कि इलेक्ट्रिक इंजन की टेस्टिंग का गडरारोड़ रेलवे स्टेशन पर करीब तीन बजे शुभारंभ किया गया।
बाड़मेर तक 80 किमी दौड़ी ट्रेन
इस दौरान गागरिया, रामसर, भाचभर, जसाई रेलवे स्टेशन होते हुए यह ट्रेन बाड़मेर रेलवे स्टेशन पंहुची । अब गडरारोड़ से बाड़मेर तक 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से इलेक्ट्रिक ट्रेन चलेगी। अब गडरारोड़ से बाड़मेर तक इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो चुका है। गडरारोड़ से मुनाबाव का कार्य चल रहा है। बाड़मेर से जोधपुर तक का कार्य पहले ही हो चुका है। इस दौरान पीसीईई राजेश कुलहरी,एडीआरएम मनोज जैन, सीनियर डीईई सहित कई रेल अधिकारी जयपुर एवं जोधपुर से पहुंचे।